• img-fluid

    OT में यूट्यूब चलाने लगा ‘डॉक्टर’, सर्च किया- कैसे करते हैं ऑपरेशन? फिर फाड़ा बच्चे का पेट

  • September 12, 2024

    सारण: बिहार में अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. कभी कुछ ही दिनों में पुल बन जाता है तो कभी कुछ ही समय में पुल गिर भी जाता है. इसके अलावा बिहार में घूस देकर लोग डॉक्टर से इंजीनियर भी बन जाते हैं. हाल ही में बिहार के सारण में एक झोलाछाप डॉक्टर का खुलासा हुआ. इस डॉक्टर ने बाकायदा अपना हॉस्पिटल खोल रखा था. इस झोलाछाप डॉक्टर का खुलासा तब हुआ जब उसने पंद्रह साल के बच्चे का ऑपरेशन कर उसकी जान ले ली.

    मामला सारण के मढ़ौरा से सामने आया है. यहां पंद्रह साल के बच्चे के परिजनों ने एक डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उसने गलत ऑपरेशन कर उसके बेटे की जान ले ली. सबसे शॉकिंग बात तो ये थी कि परिजनों के मुताबिक़, डॉक्टर ने बच्चे का ऑपरेशन यूट्यूब देखकर किया था. जी हां, ऑपरेशन थियेटर के अंदर डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर बच्चे का पेट चीरा था. इसके बाद उससे गड़बड़ हो गई और बच्चे की जान चली गई.


    घटना गरखा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थित गणपति सेवा सदन अस्पताल की बताई जा रही है. यहां मढ़ौरा के भुवालपुर गांव में रहने वाले 15 साल के गोलू को उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत पर लेकर आए थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने बिना उन्हें जानकारी दिए बच्चे का ऑपरेशन कर डाला. बच्चे को पूर्व में गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत थी.

    बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने उसके बेटे का ऑपरेशन यूट्यूब चैनल देखते हुए किया. वीडियो में जिस तरह से बताया जा रहा था, उसी तरह से डॉक्टर ने उसके बेटे के पेट में चीरा लगाया. बीच में उसने गोलू के पिता को कम्पाउंडर के साथ बाहर भेज दिया. जब वो लौटा तो पता चला कि अब उसका बेटा इस दुनिया में नहीं है. पुलिस जांच में पता चला कि ये डॉक्टर झोलाछाप था. उसके पास कोई डिग्री नहीं थी. कुछ साल कम्पाउंडर की नौकरी करने के बाद उसने अपना अस्पताल खोल लिया था और लोगों को चूना लगा रहा था. फिलहाल डॉक्टर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

    Share:

    एमपी : तीसरी बार खुले ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट, बेतवा और जामनी नदी का भी बढ़ा जलस्तर

    Thu Sep 12 , 2024
    ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश (MP) में बीते कुछ समय से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। जिसके कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इसी बीच तीसरी बार ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar dam) के 18 गेट (18 gates) आज खोले गए। इधर निवाड़ी जिले के ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी ऊफान पर है। जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved