• img-fluid

    डॉक्टर ने निकाला जुगाड़, मास्क लगाने के बाद चश्मे में नहीं जमेगा फोग

  • November 18, 2020


    कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए मास्क एक कारगर उपाय है। लेकिन चश्मा पहनने वालों के लिए मास्क एक दिक्कत खड़ी कर देता है। दअरसल, मास्क लगाने के बाद चश्मे के लैंस पर फोग जमा होने लगता है, जिसके कारण चीजों को साफ देखना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो एक डॉक्टर ने इससे निपटने का सस्ता और आसान तरीका निकाला है। इसे अपनाने के बाद ना ही आपके चश्मे के लैंस पर फोग जमेगा और ना ही आपको सांस लेने में दिक्कत आएगी। यही वजह है कि यह ट्रिक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

    यह तस्वीर ट्विटर यूजर @DanHeifermanMD ने शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप मास्क लगाने के बाद चश्मे पर फोग की समस्या से जूझ रहे हैं तो एक सिंपल सा बैंड-एड कमाल कर सकता है!’ तस्वीर में देख सकते हैं कि उन्होंने मास्क और नाक के उस हिस्से को बैंड-एड से चिपका दिया है जहां चश्मा टिकता है। ऐसा करने से गर्म सांसें चश्मे के लैंस तक नहीं जाएगी, जिससे ना ही फोग जमेगा और ना ही आपको देखने में कोई परेशानी होगी।

    बता दें, डॉक्टर के ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1 लाख 69 हजार से अधिक लाइक्स और 64 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। और हां, बहुत से लोग उनके इस असरदार जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं।

    Share:

    महाराष्ट्र समेत पूरे देश में छठ पूजा उत्सव शुरू, मुंबई में तटों पर सामूहिक उत्सव पर लगा प्रतिबंध

    Wed Nov 18 , 2020
    मुंबई । महाराष्ट्र समेत पूरे देश में छठ पूजा का उत्सव आज से शुरू हो गया है। मुंबई नागरिक निकाय ने कोविड​​-19 महामारी के मद्देनजर शहर में समुद्र तटों, नदी तटों और अन्य प्राकृतिक जल निकायों में छठ पूजा के सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है और श्रद्धालुओं से भीड़ से बचने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved