• img-fluid

    डॉक्टर ने पेट में तौलिया छोड़ा, 77 दिन तक प्रसूता के पेट में पड़ा रहा

  • January 04, 2021


    कानपुर । कानपुर (Kanpur) में कल्याणपुर (Kalyanpur ) के एक नर्सिंग होम (Nursing Home) में महिला डॉक्टर (Female Doctor) ने सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery) कराकर शिशु को तो निकाल लिया लेकिन तौलिये की तरह का एक सर्जिकल पैड प्रसूता के पेट में ही छोड़ दिया। यह सर्जिकल पैड 77 दिन तक प्रसूता के पेट में पड़ा रहा, जिससे उसका दर्द बढ़ता गया और हालत बिगड़ गई। जिसके बाद रविवार को प्रसूता के पेट से तौलिया निकाला गया। इसकी शिकायत डीएम और सीएमओ से भी की गई है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यू आजाद नगर के रहने वाले हितेश वाजपेयी की पत्नी राबी (30) की डिलीवरी 17 अक्तूबर को बगिया क्रॉसिंग, कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंग होम में हुई थी।

    डिलीवरी के बाद 10 दिन तक जब दर्द बना रहा तो वह अस्पताल गए और पूरी स्थिति बताई। इस पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया। वाजपेयी ने क्षेत्र के ही एक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया तो बताया गया कि पेट में बड़ा सा खून का थक्का जम गया है। इसके साथ ही सर्जरी के दौरान तौलिया छूट जाने का शक भी जाहिर किया गया। इस पर वाजपेयी ने डीएम, सीएमओ और एसएसपी के यहां शिकायत की। व्हॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज पर सीएमओ ने राबी को हैलट ले जाने की सलाह दी। इसी बीच राबी की हालत बिगड़ने लगी।

    वाजपेयी ने बताया कि वह राबी को आर्यन हॉस्पिटल ले गए। यहां लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदेश कटियार की टीम ने सर्जरी कर तौलिया निकाला। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत फिर सीएमओ से की गई है। अस्पताल संचालक और सिजेरियन डिलीवरी कराने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

    Share:

    आंध्र प्रदेश में TDP नेता और पूर्व सरपंच की गला काट कर हत्या

    Mon Jan 4 , 2021
    गुंटूर । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता (TDP leader)और पेदागरलापाडु गांव के पूर्व सरपंच (former sarpanch) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि उनका गला चाकू से काट दिया गया और यह घटना रात लगभग आठ बजे हुई। पुलिस के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved