img-fluid

डॉक्टर ने लिप फिलर्स करके खराब कर दिया था उर्फी जावेद का चेहरा

September 07, 2024

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने शो फॉलो कर लो यार को लेकर छाई हुई हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं क्रिटिक्स से लेकर कई सेलेब्स तक ने उर्फी (Urfi Javed) के शो की तारीफ की है। एक्ट्रेस इस शो का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अब ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान उर्फी ने अपने लिप फिलर्स (Lip Fillers) के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक डॉक्टर ने फिलर्स से उनका चेहरा ही खराब कर दिया था।

लिप फिलर्स से खराब हुआ चेहरा
एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर ने उनके लिप फिलर्स किए, लेकिन उनका चेहरा इससे खराब हो गया। उनके लिप्स में लम्प्स आ गए। वह 1 साल तक ऐसे ही रहीं और फिर एक डॉक्टर के पास गईं और उन्होंने उर्फी के लिप्स ठीक किए। डिसॉल्वर प्रोसेस के जरिए फिलर्स को ठीक किया गया और उर्फी का कहना है कि ये वाला प्रॉसिजर काफी दर्दभरा होता है।


; _taboola.push({mode:'thumbnails-mid', container:'taboola-mid-article-thumbnails', placement:'Mid Article Thumbnails', target_type: 'mix'});
View this post on Instagram

 

A post shared by @urfi_javed__

]
कई साल से करवा रही हैं लिप फिलर्स
बता दें कि इससे पहले उर्फी ने एक बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की थी पुराने दिनों की जब लिप फिलर्स से उनका चेहरा खराब हो गया था। उर्फी ने बताया था कि 18 साल की उम्र से वह लिप फिलर्स करवा रही हैं। उन्हें लगता था कि उनके होंठ पतले हैं। लेकिन लिप फिलर्स का जो रिजल्ट था वो वैसा नहीं जैसा उन्होंने सोचा था।

अंडर आई फिलर्स भी हैं करवाए
वैसे उर्फी ने ना सिर्फ लिप फिलर्स करवाए थे बल्कि अंडर आई फिलर्स भी करवाए हैं। उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि उन्हें डार्क सर्कल्स की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था और इसलिए उन्होंने अंडर आई लिप फिलर्स करवाए, लेकिन अब ये और खराब हो गया है। मैं खुद के साथ ऐसा क्यों करती हूं।

Share:

बुजुर्ग फैन संग आलिया भट्ट का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

Sat Sep 7 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘जिगरा’ (‘ Jigra) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। आलिया इस वक्त ‘जिगरा’ (‘ Jigra’) के प्रमोशन में जोर शोर से जुटी हैं। ये मूवी इसी महीने 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved