• img-fluid

    संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय का औचक किया कार्यवाहियों के निर्देश

  • June 07, 2023

    विदिशा। संभागायुक्त श्री माल सिंह भयडिय़ा ने मंगलवार को श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ अनूप वर्मा को दिए है। मीडिया से संवाद करते हुए संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने कहा कि मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यहीं हम सबका मुख्य उद्धेश्य है कार्यो के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


    भोजन सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही
    संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पंजीयन काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया यहां पर एक भी कर्मचारी उपलब्ध ना होने पर तैनात कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो के भ्रमण दौरान दोपहर 12 बजे तक मरीजो को नाश्ता तक उपलब्ध नहीं होने को अतिगंभीरता से लेते हुए उन्होंने वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही नाश्ता, भोजन सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ताकिद किया है।

    निलंबित करने के निर्देश दिए
    संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड के पलंगो पर पुरूष लेटकर मोबाइल से चर्चा करते पाए जाने पर वार्ड प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए है। संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक को निर्देश दिए है कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनके ऊपर मुझे कार्यवाही करने का अधिकार है उन सबके खिलाफ कार्यवाही प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराए ताकि संभागीय कार्यालय से शीघ्रतिशीघ्र कार्यवाही संपादित हो सकें। निरीक्षण केे दौरान चिकित्सकगणो के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद रहें।

    Share:

    भिटौनी स्टेशन के पास एलपीजी से लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

    Wed Jun 7 , 2023
    पमरे के दो स्थानों पर रेल हादसा, कटनी के एनकेजे और भिटौनी में मालगाड़ी हादसे का शिकार जबलपुर। उड़ीसा में तकनीकी कारणों से गंभीर रेल हादसे की खबर अभी सभी जगह सुनी जा रही थी, इस बीच पमरे अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर रेल हादसे हो गये। इसमें जहां कटनी के एनकेजे में मालगाडी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved