img-fluid

मरीजों के मौत का अड्डा बना जिला अस्पताल शासन और प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

August 24, 2022

कटनी। जिला अस्पताल मरीजों के लिए मौत का अड्डा बन गया है। यहां ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हर मर्ज के मरीजों का इलाज तो नहीं होता लेकिन उसके मौत का ठिकाना जरूर मिल जाता है। यहां गरीब असहाय लोगों को इलाज कराना बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोजाना देखने को मिलता है कि ग्रामीण क्षेत्र का मरीज जिला अस्पताल मे उपचार कराने पहुंचता है लेकिन अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर नर्स स्टाफ के द्वारा उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है जैसा कि वह अस्पताल में एक बोझ बनकर पहुंच गया है डॉक्टर नर्सों के दुरव्यवहार से मरीज जीते जी मर जाता है। अस्पताल मे इलाज तो दूर की बात है जब इलाज की बात होती है तो मरीज को देखने में डॉक्टर और नर्स को तकलीफ होती है ऐसा लगता है जैसा कि इंसान देखते ही इनको एलर्जी होने लगती है और वही गरीब मरीज यदि नोटों की गड्डी दिखा दे तो उनका इलाज शुरू हो जाता है। जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि बेसुध है।

एनसीसी बच्चा वार्ड में लूट रहे मरीज
जिला अस्पताल में विभिन्न समस्याओं से ग्रसित नवजात बच्चों के लिए बेहतर सुविधा आईसीयू वार्ड बनाया गया है यहा सफाई कर्मी से लेकर चपरासी और डॉक्टर नर्स हर एक व्यक्ति मरीज और उनके परिजनों से पैसे लूटने के लिए लगे रहते हैं। साथ ही डॉक्टर नर्सों के दुर्व्यवहार से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान होते हैं। उपस्थित डॉक्टर नर्सों के द्वारा बच्चे की सही देखरेख व उपचार नही किया जाता जिससे नवजात बच्चों की मौत हो जाती है और जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। अस्पताल के स्टाफ की मनमानी को लेकर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है।



जच्चा बच्चा को बना खतरा,लगातार हो रही मौत जिम्मेदार बेपरवाह
जिला अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश महिला प्रसव पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे हैं यहां पदस्थ डॉक्टर नर्स के द्वारा न तो उनको समय पर भर्ती किया जाता और ना ही इलाज के लिए कोई जरूरत करता इलाज के पहले ही उसे तीन चार प्रकार के नियम बता देते हैं जिससे मरीज परेशान होकर निजी अस्पताल में इलाज कराने भर्ती हो जाता है।

Share:

चोरी गया माल पूरा बरामद न होने से नाराज व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

Wed Aug 24 , 2022
मामला ज्वेलर्स के यहाँ हुई 1 करोड़ 30 लाख की चोरी का… नलखेड़ा। नगर के व्यस्ततम मार्ग पर सहकारी बैंक के सामने स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा गत 3-4 जून की दरमियानी रात्रि में एक करोड़ 30 लाख से अधिक मूल्य की चोरी को अंजाम देते हुए वहां से सोना एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved