इन्दौर (Indore)। पटेल नगर (Patel Nagar) स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) की मूर्तियां लेनेे के लिए यहां बनाई गई संघर्ष समिति के लोग जिला प्रशासन के पास गए थे, लेकिन कलेक्टर ने मूर्तियां देने से साफ इनकार कर दिया। समिति के लोगों ने यहां अस्थायी शेड बना रखा है और उसमें मूर्ति बिठाने की तैयारी थी। समिति ने चेतावनी दी कि हमें अगर मूर्तियां नहीं दी गईं तो मंदिर स्थल पर धरना दिया जाएगा।
30 मार्च को पटेल नगर के बावड़ी हादसे में यहां के प्राचीन मंदिर और नए बन रहे मंदिर को गिराने के बाद मंदिर को फिर से बनाने की मांग की गई थी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि मंदिर को लोगों की भावना को देखते हुए फिर से बनाया जाएगा। इसके पहले ही विश्व हिंदू परिषद के हिंदू जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक संजय भाटिया ने यहां बेलेश्वर महादेव संघर्ष समिति का गठन कर दिया था। समिति के सुनील वाधवानी, हरीश भाटिया, नरेश, ललित पारानी कल कलेक्टर इलैया राजा टी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण स्थल पर एक अस्थायी शेड बना दिया गया है, जहां मूर्तियां रखकर पूजा की जाना है। इसके लिए हमें मूर्तियां दी जाएं। अभी जहां मूर्तियां रखी हैं वहां पूजा भी नहीं हो रही है, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें मूर्तियां देने से मना कर दिया। इस पर वे वापस लौट आए। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर हमें मूर्तियां नहीं दी गईं तो मंदिर निर्माण स्थल पर आमरण अनशन करेंगे।
दो गुट आमने-सामने होने की खबर
दरअसल, यहां मंदिर निर्माण को लेकर दो गुट बन गए हैं। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय गुट भी है, जो दूसरे समाज के लोगों को यहां से दूर रखना चाह रहा है। इसमें कुछ कांग्रेसी भी जुड़ गए हैं। वहीं दूसरा गुट सबको साथ लेकर संघर्ष समिति बना चुका है, लेकिन गुटबाजी के चलते भाजपा और हिंदू संगठनों से जुड़ा गुट यहां मंदिर निर्माण के मामले में अग्रणी रहना चाहता है। कहा जा रहा है कि इसी कारण प्रशासन अभी यहां मंदिर निर्माण का मामला किसी के हाथ में देना नहीं चाह रहा है और भोपाल से आदेश मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved