img-fluid

अवैध रूप से संचालित स्किन क्लीनिक को जिला प्रशासन ने कराया बंद

February 19, 2022

जबलपुर। मुख्य चिकित्सा (chief medical) एवं अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित चिकित्सा अधिकारियों की टीम (team of medical officers) द्वारा शनिवार को शहर के राइट टाउन में चलाई जा रही अवैध स्किन क्लीनिक की जांच कर बंद कराया गया। कार्यवाही के दौरान डॉ. मीत क्लीनिक (Dr. Meet Clinic) के नाम से संचालित इस क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सक नहीं पाया गया। यहां बीएचएमएस डिग्री धारक ऐलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे थे।



जानकारी के अनुसार इस क्लीनिक में ब्लड से पीआरपी बनाने की तथा लेजर से उपचार संबंधी मशीनें भी पाई गई थीं। क्लीनिक संचालित करने वाले व्यक्ति के पास ड्रग लायसेंस नहीं था और इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि जबलपुर के अलावा डॉ. मीत के नाम से इंदौर और भोपाल में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। डॉ. मीत क्लीनिक की आकस्मिक जांच की कार्यवाही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके वर्मा के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में डॉ. एहतेशाम अंसारी एवं डॉ. विभोर हजारी भी शामिल थे।

Share:

खजुराहो में मंदिरों के दीदार कर मंत्रमुग्ध हुए राजदूत, जाना मंदिरों का इतिहास

Sat Feb 19 , 2022
छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 48वां खजुराहो नृत्य समारोह (48th Khajuraho Dance Festival in Khajuraho) 20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में विश्व विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम में दूसरे अन्य देशों के उच्चायुक्त व राजदूत शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को देखने शनिवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved