• img-fluid

    आधा दर्जन एक्सप्रेस-वे से घट जाएगी शहरों की दूरी

  • July 08, 2024

    इंदौर-आलीराजपुर का आवागमन सुगम करेगा मालवा-निमाड़ विकास पथ तो नर्मदा नदी के किनारे 900 किलोमीटर लम्बा प्रगति पथ भी बनेगा

    इंदौर। इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर केन्द्र के साथ-साथ प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) भी विशेष जोर दे रही है, जिसके चलते इंदौर (Indore) सहित बड़े शहरों में फ्लायओवरों (Flyovers), पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मास्टर प्लान की सडक़ों के साथ नेशनल और इस्टेट हाईवे के जरिए भी कनेक्टीविटी को आसान किया जा रहा है। अभी प्रदेश में आधा दर्जन नए एक्सप्रेस-वे (expressways) भी मंजूर किए हैं, जिससे प्रमुख शहरों के बीच दूरी तो घटेगी, वहीं इनके आसपास रहवासी, औद्योगिक, व्यवसायिक, लॉजिस्टिक हब सहित कई अन्य गतिविधियां भी शुरू हो सकेंगी।


    प्रदेश सरकार ने भी नर्मदा नदी के किनारे 900किमी की सडक़ बनाने का निर्णय लिया है, जिसे नर्मदा पथ नाम दिया है, जिससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही,व हीं आवाजाही भी आसान होगी। अमरकंटक से शुरू होकर गुजरात सीमा तक यह एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसी तरह मालवा-निमाड़ विकास पथ के जरिए इंदौर सहित मालवा-निमाड़ के शहरों के बीच आवागमन आसान होगा। 450 किलोमीटर लम्बा यह एक्सप्रेस-वे जहां इंदौर से आलीराजपुर की दूरी को घटाएगा, वहीं समय भी बचेगा। इसी तरह झांसी, ललितपुर, देवास, सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बुंदेलखंड विकास पथ के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को भी जोड़ेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह एक्सप्रेस-वे 330 किलोमीटर लम्बा रहेगा। इसी तरह मध्य भारत एक्सप्रेस-वे जो सीधी, सतना, रीवा-पन्ना, कटनी, सिंगरोली के नाम से जाना जाता है, 746किमी लम्बा रहेगा। इसी तरह अटल प्रगति भी 300 किलोमीटर लम्बा बनाया जाना है।

    आईकोनिक के साथ थ्री लेयर ओवरब्रिज पर भी हुई चर्चा
    इंदौर-खंडवा के बीच नर्मदा नदी पर आईकॉनिक ब्रिज बनाया जाएगा, जिसके लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कंसल्टेंट की मदद लेंगे। अभी इंदौर आए केन्द्रीय राजमार्ग परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से सांसद शंकर लालवानी ने मुलाकात कर इस आईकोनिक ब्रिज की मांग की, जिस पर मंत्री ने सहमति देकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी तरह इंदौर से खंडवा और इच्छापुर, इंदौर से हरदा, बैतुल होते हुए नागपुर, इंदौर, उज्जैन, झालावाड़, इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणेश घाट पर बन रही अतिरिक्त सडक़ पर भी चर्चा हुई। साथ ही बेस्ट प्राइज के पास एमआर-10 पर बन रहे थ्री लेयर ओवरब्रिज पर भी बात की गई।

    Share:

    प्रिंसेस स्टेट में चार खसरों का विवाद कायम... अदालत से ही मिल सकेगा भूखंड पीडि़तों को न्याय

    Mon Jul 8 , 2024
    प्रशासन ने शिविर लगाकर कई भूखंडों का कब्जा भी दिलाया, मगर 100 से अधिक भूखंड विवादित खसरा नम्बरों के, डबल रजिस्ट्री से लेकर अन्य विवाद सालों से कायम इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) की पहल पर दूसरी मर्तबा प्रिंसेस स्टेट (Princess State) भूखंड पीडि़तों को राहत देने के लिए शिविर का आयोजन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved