इन्दौर। कलेक्टोरेट कार्यालय (Collectorate Office) में उच्च न्यायालय (High Court) के मुख्य प्रशासनिक न्यायाधिपति माननीय विवेक जी रुसिया साहब एवं माननीय कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh), मास्टर ट्रेनर डॉ. मो. शमीम के मार्गदर्शन में गठित मध्यस्थता सेल के माध्यम से प्रति मंगलवार को जनसुनवाई (Public Hearing) में सम्पत्ति, लेन-देन, एवं पारिवारिक विवादों का निराकरण किया जाता है। मंगलवार को एक अत्यन्त पेचीदगियों से भरे पति- पत्नी एवं उनके 16, सदस्यों के बीच आई वैमनस्यता व उपजे विवाद का मप्र उच्च न्यायालय द्वारा प्रशिक्षित 4, प्रमुख मध्यस्थों ने अपने व्यस्ततम समय में से समय देकर आज बुधवार सायं 5, बजे सरलतापूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में निराकरण कर सभी परिवारजनों को एक-दूसरे से गले मिलवाया।
सर्वसमाज सामुदायिक मध्यस्थता सेवा समिति के समन्वयक दिलीप गर्ग महानगर ने बताया कि इस अवसर पर एडीएम रोशन राय ने परिवारजनों से कहा कि रिलेशन बड़ी मुश्किल से बनते हैं इसे बनाए रखने हेतु दोनों पति-पत्नी के साथ ही परिवारजनों को भी सकारात्मक सोच रखना चाहिए। इस बहुत ही पेचीदा और तमाम छोटे-छोटे विवादों से उपजे प्रकरण को सुगमतापूर्वक समझौता करवाने में वरिष्ठ मध्यस्थ साथी पुरुषोत्तम यादव, एडवोकेट हेमराज वाडिया, एडवोकेट जहांगीर खान ने अपने अत्याधिक व्यस्त समय में से समय देकर दोनों पति-पत्नी के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शपथपत्र बनवाकर समझौता करवाया। इस अवसर पर विशेष रूप से डिप्टी कलेक्टर विजय मंडलोई ने दोनों पति-पत्नी के साथ परिवारजनों को शपथपत्र देकर कहा कि विदेशों में खुली संस्कृति होने के कारण पति-पत्नी के सम्बन्धों के बीच स्थिरता नहीं रहती है वहां व्यक्ति पैसा तो बहुत कमा लेता है परन्तु मानसिक शांति के लिये तरसता रहता है यह समझाईश देकर खुशी-खुशी सबको साथ में विदा किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved