img-fluid

मेला में ट्विंकल और ऐश्वर्या को लेकर फंस गए थे गए थे डायरेक्टर, खूब मिले ताने

January 13, 2025

मुंबई। आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान (Aamir Khan, Twinkle Khanna and Faizal Khan) स्टारर फिल्म मेला को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन (Film director Dharmesh Darshan) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ अनजान किस्सों के बारे में बात की। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन, राजा हिन्दुस्तानी, धड़कन, बेवफा, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिल्म मेला को सफल नहीं बना पाए। डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ट्विंकल को लीड और ऐश्वर्या को कैमियो देने के लिए उन्हें ताने सुनने पड़े थे।



धर्मेश दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि मेला के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं जैसे वो राजा हिन्दुस्तानी में उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन मिस वर्ल्ड कम्पटीशन के लिए एक्ट्रेस ने फिल्म साइन नहीं की। डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘इसी वजह से उन्होंने मेला में मेरे लिए कैमियो करने के लिए मना नहीं किया, भले ही वह आमिर खान के बजाय फैसल खान के साथ जोड़ी में थीं। उनके लेवल की हीरोइन, जिन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम किया किया हो, वो खुद कुछ घंटों की दूरी तय कर कैमियो के लिए सीन शूट करने आती थीं।’

धर्मेश दर्शन ने बताया कि कई फैंस ने इंटरनेट पर इस बात का जिक्र किया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म में ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे कई महिलाओं ने कहा है, ‘क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!’ उन्हें ये ताने की तरह लगता था।

बता दें, मेला साल 2000 की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। ऑडियंस ने ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे। वहीं कुछ ऐश्वर्या को लीड रोल में देखना चाहते थे। इसी फिल्म से आमिर खान अपने भाई फैज़ल को फिल्मों में लाए थे। लेकिन वो एक्टिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।

Share:

छतरपुर : कॉलेज छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Mon Jan 13 , 2025
छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर शहर (Chhattarpur) में रविवार सुबह एक 26 साल की कॉलेज छात्रा (College student) ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मृतक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved