मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chāvā) को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। छावा, विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने धांसू ओपनिंग की है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर मराठा योद्धाओं गनोजी और कन्होजी शिर्के के वंशज नाराज हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति गद्दारी करते हुए दिखाया गया है, जो उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है।
आपने ₹150 का इनाम जीता है
रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से संपर्क किया और उन्हें यह बताते हुए माफी मांगी कि अगर फिल्म से किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें इसके लिए बेहद दुख है। डायरेक्टर ने कहा, “हमने छावा फिल्म में गनोजी और कन्होजी के नामों का जिक्र किया है, लेकिन उनके उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया और न ही उनके गांव का जिक्र किया। हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अगर किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
बता दें, छावा फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और वीरता की कहानी को दिखाती है और मराठा साम्राज्य के गौरव को सलाम करती है। फिल्म के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी भी जिक्र कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved