नई दिल्ली (New Delhi)। तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Venkateswara Temple) में बीते 7 जून को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म निर्माता को फिल्म अभिनेत्री कृति सैनॉन (kriti sanon) को चूमने हुए देखा गया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर (Chilkur Balaji Temple of Telangana) के मुख्य पुजारी ने इसकी निंदा की है। साथ ही इसको लेकर आपत्ति भी जताई है। मुख्य पुजारी ने कहा कि यह निंदनीय है। यहां तक कि एक पति और पत्नी भी मंदिर में एक साथ नहीं जाते। आप होटल के कमरे में जाकर ऐसा कर सकते हैं। आपका व्यवहार रामायण और देवी सीता का अपमान करने जैसा है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म निर्माता को मंदिर परिसर के बाहर कृति सैनॉन को अलविदा कहते देखा गया। इस दौरान उन्होंने कृति को चूमा। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसके बाद हंगामा मच गया। भाजपा के प्रदेश सचिव रमेश नायडू ने भी इसकी आलोचना की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया।
इस बीच कृति सैनॉन ने सोशल मीडिया पर इवेंट की अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तिरुपति मंदिर में मिले स्नेह के लिए आभार प्रकट करते हुए एक पत्र भी लिखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved