img-fluid

डेढ़ करोड़ से संवरा बदहाल मेघदूत उपवन

  • March 21, 2025

    – बंद पड़े फव्वारे चालू कराए, पूरे उद्यान परिसर की इंटरलाकिंग बदली
    – अब पूरे गार्डन में रंग-बिरंगे पौधे लगाने की तैयारियां की जा रही हैं

    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) ने बदहाल मेघदूत उपवन (Meghdoot Garden) की दशा बदल दी है। अब वहां पहले से बेहतर स्थिति नजर आती है और बंद पड़े फव्वारों (Fountains) से लेकर टूटी इंटरलाकिंग टाइल्स (Interlocking Tiles) से लेकर सौंदर्यीकरण के कई कार्य डेढ़ करोड़ की लागत से कराए गए हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में यहां कई प्रजातियों के पौधे लगाए जाने की तैयारी है।


    कभी इंदौर विकास प्राधिकरण ने मेघदूत उपवन को संवारा था और उसके बाद रखरखाव के अभाव में मेघदूत की हालत बदतर हो होती गई और स्थिति यह होती गई थी कि पूरे परिसर में मेन गेट तक टूटे हुए थे, जिसके चलते आवारा पशु उद्यान में ही विचरण करते थे। यहां लगाए गए महंगे फव्वारे और अन्य सामग्री कहीं टूटी पड़ी थी तो कहीं चोरी हो चुकी थी। कुछ दिनों पहले से नगर निगम ने मेघदूत उपवन को संवारने का काम शुरू किया था और अब तक डेढ़ करोड़ की राशि के कार्य किए जा चुके हैं। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक मेघदूत उपवन के सभी फव्वारे बदले गए और उन्हें चालू करवाया गया है। इसके अलावा पूरे परिसर की इंटरलाकिंग टाइल्स बदलने से लेकर वहां आने वाले लोगों के लिए नई बेंचें लगाई गई हैं। परिसर में कई जगह रंगरोगन के कार्य से लेकर सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए गए हैं। आने वाले दिनों में यहां कई प्रजातियों के रंगबिरंगे पौधे लगाए जाएंगे। परिसर में पड़ा निगम वाहनों का अटाला हटवाकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, ताकि पूरे परिसर की साफ-सफाई हो सके।

    Share:

    संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार की मीटिंग में जाने से किया इनकार

    Fri Mar 21 , 2025
    चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab Government) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित पंजाब भवन में SKM पंजाब चैप्टर और BKU और उगराहां समूह के नेताओं की बैठक बुलाई. लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहा ने आज पंजाब सरकार की इस 21वीं बैठक में जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved