img-fluid

देर रात भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, बाल-बाल बचे लोग

August 17, 2021

  • द्वारका नगर बरऊ मोहल्ले में बीती देररात हुआ हादसा

जबलपुर। कांचघर क्षेत्रातंर्गत द्धारका नगर के बरऊ मोहल्ले में बीती देररात करीब 12.30 बजे एक मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान परिवार के आधे लोग उक्त हिस्से में गहरी नींद पर सो रहे थे, वो तो गनीमत थी कि मकान का जो हिस्सा गिरा, उसमें टीन का शेड लगा हुआ था, यदि छत व खपरैल होता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। मकान गिरने की आवाज पर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और बचाव कार्य शुरु किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार द्धारका नगर बरऊ मोहल्ले में 60 वर्षीय कंधी रैकवार का मकान है। मकान के आधे पिछले हिस्सें में टीन का शेड लगा हुआ था। बीती रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गये। कंधी रैकवार व परिवार के दो अन्य सदस्य पिछले हिस्से पर सो रहे थे, बाकी के लोग मकान के अगले हिस्से में गहरी नींद पर थे। बताया जा रहा है कि रात्रि करीब 12.30 बजे एकाएक तेज आवाज के साथ मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे पूरा टीन का शेड ईंट पत्थरों के साथ नीचे आ गया। जिसमें कंधीलाल व उनके बेटे बुरी तरह दब गये।

मची चीख पुकार, लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद तेज आवाज सुन परिजन व आसपास के लोग दहशत में आ गये। जिन्होने बाहर निकलर देखा तो मकान गिरा हुआ था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने कड़ी मशक्कत कर मलबे को हटाते हुए उसमें दबे कंधीलाल व उनके बेटे को बाहर निकला। जिन्हें तत्काल ही उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजकर उपचार कराया गया। उक्त हादसे में गृहस्थी की सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है।

Share:

शराब के लिये रुपये न देने पर देवर ने भाभी को पीटा

Tue Aug 17 , 2021
माढ़ोताल क्षेत्र की घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम रैगवां कस्तूरी सिटी में एक युवक ने अपनी भाभी से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की, उसके मना करने पर आरोपी ने उसे बीच सड़क पर जमकर पीटा। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved