नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल (Former Jammu-Kashmir Governor) सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कहा कि तानाशाह (The Dictator) सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके (By Misusing Government Agencies) मुझे डराने की कोशिश कर रहा है (Is trying to Scare Me) । कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 और ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में धांधली को लेकर की गई है।
सत्यपाल मलिक ने छापेमारी पर कहा पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।
मलिक ने कहा मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच न करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है।मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।मैं किसान का बेटा हूं, न में डरूंगा, न झुकूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved