• img-fluid

    इंगोरिया के समीप ढाबा संचालक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या

  • May 04, 2023

    • सभी आरोपी फरार-चार दिन पहले भी हुआ था विवाद और कल जब मृतक पहुँचा तो हत्या कर दी-साथी भी गंभीर घायल

    उज्जैन। कल रात इंगोरिया के समीप मकड़ावन फंटे के पास ढाबे पर खाना खाने गए दो युवकों का विवाद ढाबा संचालक से हो गया। विवाद के चलते उनके बीच मारपीट शुरू हो गई और संचालक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों पर ल_ व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव तथा घायल को अस्पताल भिजवाया। इंगोरिया थानाप्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि मकड़ावन फंटे के समीप जितेन्द्र, अरुण, राकेश और एक अन्य के द्वारा ढाबे का संचालन किया जाता है। कल देर रात उसके ढाबे पर पलसोड़ा निवासी भरत पिता सुखराम बरगुण्डा अपने साथी विजयपाल सिंह पिता जसवंत सिंह राजपूत निवासी मौलाखेड़ी के साथ खाना खाने आया था। इस दौरान उनका विवाद जितेन्द्र, अरुण और राकेश से हो गया। इस पर जमकर कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुँॅच गई।


    इसी बीच जितेन्द्र, अरुण और राकेश के अन्य साथी भी वहां आ गए और सभी ने कुल्हाड़ी और लाठियों से भरत और विजय पाल पर हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही भरत बरगुंडा की मौत हो गई जबकि उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहाँ से भाग निकले। मौके पर ही मृतक और घायल पड़े हुए थे और सूचना मिलने के बाद उनके परिवारजन तथा पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने मृतक का तथा घायल को अस्पताल पहुँचाया। घायल विजय ने बताया कि चार दिन पहले भी ढाबे पर उनका आरोपियों से विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते कल रात जब वे खाना खाने गए तो फिर से कहासुनी हो गई और इस बार ढाबा संचालक जितेन्द्र, अरुण और राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों से उन पर हमला कर भरत की हत्या कर दी और विजय पर जानलेवा वार किए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं में कायमी कर ली है। वारदात के बाद से ही सभी आरोपी अपने घरों पर ताला डालकर भाग निकले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं तथा शाम तक उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इधर आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हत्या की खबर लगने के बाद से गाँव में सन्नाटा छाया हुआ है।

    Share:

    5 और 6 मई को होने वाले चंद्रग्रहण को मान्यता नहीं

    Thu May 4 , 2023
    ज्योतिष चंद्रग्रहण को लेकर राशियों के हिसाब से कर रहे हैं दावे-शासकीय वेधशाला के अनुसार 2023 में कोई चंद्रग्रहण नहीं-अलग अलग तरीके से की जा रही व्याख्या उज्जैन। 5 और 6 मई की रात्रि में उपछाया या प्रतिच्छाया चंद्र ग्रहण की खगोलीय घटना हो रही है और इस ग्रहण को मान्यता नहीं है। ज्योतिष ग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved