इंदौर। रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मुख्य बिल्डिंग का जो डिजाइन बनाया है, उसे नाईजीरिया के एक स्टेशन की कॉपी बताया जा रहा है। नाईजीरिया का मोबोलॉजी जॉनसन स्टेशन वहां का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बताया जाता है। उसकी मुख्य बिल्डिंग की डिजाइन और इंदौर स्टेशन के मुख्य भवन का मॉडल काफी मिलता-जुलता दिख रहा है।
हालांकि स्थानीय स्तर पर इस बारे में बोलने वाला कोई नहीं है, क्योंकि यह डिजाइन रेल मंत्रालय से स्वीकृत हुआ है। इन दिनों कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह डिजाइन सर्कुलेट हो रहा है। इसमें दोनों स्टेशनों की डिजाइन को लोग असाधारण तरह से समान बता रहे हैं और तंज कस रहे हैं कि लगता है रेलवे ने नकल में भी ज्यादा अकल नहीं लगाई। देखने में साफ दिख रहा है कि मध्य और ऊपरी भाग में कुछ फेरबदल कर इंदौर की डिजाइन तय कर दी गई है।
बीना स्टेशन की डिजाइन में भी नाईजीरियाई स्टेशन की झलक
एक और दिलचस्प बात यह है कि नाईजीरिया के मोबोलॉजी जॉनसन स्टेशन की डिजाइन की झलक बीना की नई स्टेशन बिल्डिंग में भी दिखेगी। अब सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि देश के और स्टेशन की डिजाइनों को जांचा जाए तो संभव है कि कुछ और स्टेशन की डिजाइन भी नाईजीरियाई स्टेशन से मेल खाती हुई दिखेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved