फतेहपुर, 27 जुलाई । उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने व्यापार-मंडल के माध्यम से लोगों से कोरोना के संक्रमण की अधिक से अधिक स्वतः जाकर निःशुल्क जांच करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने फिर एक बार आज की बैठक में व्यापारियों को व आमजनमानस को मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा। पालन न करने वालों पर भारी जुर्माना करने की बात कही। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले सभी व्यापार-मण्डल के पदाधिकारी अपनी अपनी जांच करायेंगे फिर अपने व्यापारी सदस्यों को भी जांच के लिए जागरूक करके जांच करवायें।
व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि कल हम व हमारे पदाधिकारी स्वयम् जाकर कोरोना की जांच करवाएगें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, कंछल गुट से युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अग्रहरि, कंछल गुट के व्यापार-मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, उपाध्यक्ष रशीद अहमद, धीरज मोदनवाल, मन्त्री मनोज शुक्ल, दिनेश द्विवेदी, संरक्षक कमलेश बाजपेई, हाफिज अब्दुल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved