• img-fluid

    जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा – नीतीश कुमार

  • June 16, 2023


    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जीतन राम मांझी के जाने से (The Departure of Jitan Ram Manjhi) महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (Will Not Affect the Grand Alliance) । विपक्ष पूरी तरह एकजुट है (Opposition is Fully United) ।


    नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महागठबंधन से अलग होने के बाद शुक्रवार को साफ लहजे में कहा कि अलग हुए तो ठीक ही हुआ, नहीं तो विपक्षी दलों की 23 जून की होने वाली बैठक की बात भाजपा को पहुंचा देते। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने मांझी के अलग होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी मिल रहे थे। यह सब हम जान रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे मुझसे मिलने आए थे, तब मैनें कह दिया था कि या तो पार्टी का विलय कीजिए, नहीं तो महागठबंधन से जाइए। उन्होंने जाने का निर्णय किया, ठीक ही हुआ।

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। मांझी इस बैठक में भी शामिल होना चाहते थे। बैठक में सभी दल के लोग अपनी बात रखेंगे। मांझी साथ रहते तो यहां सुनकर सभी बात भाजपा को पहुंचा देते, इसलिए उससे पहले ही चले गए, ठीक हुआ। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। विपक्ष पूरी तरह एकजुट है। वहीं, जदयू विधायक रत्नेश सदा की तारीफ करते हुए कहा कि उसी दिन हमने तय कर लिया था कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जाएगा। आज शपथ ग्रहण करा दिया गया।

    Share:

    रीवा: ऊर्जा मंत्री ने देवसर के पावर ट्रांसफार्मर का वर्चुअली किया शुभारंभ

    Fri Jun 16 , 2023
    ऊर्जा मंत्री ने जबलपुर से ट्रांसफार्मर को एडवांस टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत किया रीवा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शक्ति भवन जबलपुर से विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली जिले के देवसर में 132 केवी सब स्टेशन में 50एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर एडवांस टेक्नालॉजी के माध्यम से माउस क्लिक कर स्थापित किया। उल्लेखनीय है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved