• img-fluid

    चुनाव में कैश, सोना या कीमती माल पकड़े जाने पर सीधे विभाग ही करेगा कार्रवाई

  • September 29, 2023

    भोपाल। इस बार विधानसभा चुनाव में कैश, सोना या कोई कीमती माल पकड़ने जाने पर फ्लाइंग स्क्वाड दल यानी एफएसटी-एसएसटी खुद कार्रवाई कर निराकरण नहीं कर सकेंगे। अब इस बार से संबंधित विभागों के ही अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। जैसे कैश पकड़े जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारी को बुलाया जाएगा और सोना पकड़े जाने पर जीएसटी विभाग के अधिकारी ही कार्रवाई करेंगे।

    प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग का सख्त रवैया है, जिसको लेकर इस तरह के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पहले के चुनाव में फ्लाइंग स्क्वाड अपने स्तर पर कार्रवाई कर लेते थे, लेकिन अब प्रभावी कार्रवाई के लिए बदलाव किया गया है। यहां यह बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और अक्टूबर माह में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी।


    चार अक्टूबर को मतदाता सूची का फायनल प्रकाशन कर दिया जाएगा, जिसके बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी टीमों का गठन किया गया है जो व्यय से लेकर अलग-अलग व्यवस्थाओं पर निगरानी रखती हैं। इस बार इन टीमों द्वारा शराब, कैश व सोना ऐसा पकड़े जाने पर संबंधित विभाग के आयोग द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों को सूचना देना होगी।

    Share:

    Air India ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्ली। एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण वित्तीय पट्टा लेनदेन के माध्यम से एचएसबीसी के साथ किया गया है। गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहला चौड़ी बॉडी वाले विमान का पट्टा है। एयर इंडिया ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved