img-fluid

ग्राहकों की डिमांड इतनी कि बढ़ गई इस बेहतरीन SUV की प्राइस, जानें डिटेल

October 29, 2022

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते दिनों में अपनी मिड साइस एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया था। मार्केट में लॉन्च होने के बाद ग्राहकों से इस कार को बहुत प्यार मिला। इस कार को खरीदने वालों ने ताबड़तोड़ बुकिंग्स की, जिसके जरिए कंपनी को भी काफी फायदा हुआ। निसान मैग्नाइट को लोग उसके मस्कुलर लुक और बेहतरीन डिजाइन की वजह से ज्यादा पसंद करते हैं। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में निसान ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है।

5.97 लाख से शुरू होती है कीमत
इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह गाड़ी की प्राइस भी है। मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमतें 5.97 लाख से शुरू होती हैं और 10.38 लाख रुपये तक जाती हैं। हालांकि, कंपनी ने अगल महीने नवंबर से इस कार के कुछ वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कितना और किस वैरिएंट पर प्राइस हाइक करने का प्लान बताया है।


इन दो वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी
कंपनी ने सबसे ज्यादा प्राइस हाइक मैग्नाइट के 1.0L नॉर्मल पेट्रोल XV Manual वैरिएंट में किया है। कंपनी ने इसके XV Manual की कीमत में 16,400 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसके प्राइस में 2.15 फीसद की वृद्धि की है। सबसे बड़ा मूल्य परिवर्तन देखा गया।

टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल की कीमतों में वृद्धि
इसके अलावा कंपनी ने मैग्नाइट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। मैग्नाइट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 1.78 फीसद की बढ़ोतरी की है।

Share:

Disney+ Hotstar में बिना भुगतान किए किए आएगा T20 World Cup का मजा

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इन दिनों Disney+ Hotstar का महत्व बढ़ गया है क्योंकि ICC Men’s T20 World Cup का सीधा प्रसारण इस ऐप पर देखा जा सकता है। हालांकि, बाकी OTT सेवाओं की तरह ही इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और भुगतान करना होता है। अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर नया फीचर मिलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved