• img-fluid

    फिल्मी स्टाइल में भरी लड़की की मांग, डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बना मुकर गया प्रेमी

  • February 12, 2022


    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बलात्कार का मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए फिर उसे छोड़कर फरार हो गया. शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और प्रेम संबंध बने थे.

    बताया जा रहा है कि लड़के ने पहले लड़की को प्रपोज किया था इसके बाद दोनों ने मिलना जुलना शुरू कर दिया था. इस दौरान लड़के ने उससे कई बार शादी का वादा भी किया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे लड़के ने उसे अपने झांसे में लेने के लिए मंदिर में बिना पंडित और परिजनों के उसकी मांग में सिंदूर भी भरा था. फिर पिछले डेढ़ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.


    शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
    इसके अलावा पीड़िता का आरोप है कि लड़के उससे कई बार पैसे भी मांगे. पहले 10 हजार फिर 30 हजार मांगे. लड़की ने विश्वास करके उसे पैसे दे भी दिए. इसके बाद प्रेमी उससे दूर होने लागा और बोला कि वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकता है. इसके बाद उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया.

    पुलिस मामले की जांच में जुटी
    डिप्टी एसपी नबेला शुक्ला ने बताया कि पीड़िता का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था. वो एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करती थी. जहां उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई उसके बाद दोनों में प्रेम हुआ. लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झूठा झांसा देता रहा. पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376 व धारा 406 की संगीन धाराओं मे पंजीकृत किया गया है.

    Share:

    झारखंड में लिव-इन में रह रहीं 1320 जोड़ियों के रिश्ते को फरवरी-मार्च में मिलेगी सामाजिक-कानूनी मान्यता

    Sat Feb 12 , 2022
    रांची । झारखंड (Jharkhand) में लिव-इन में रह रहीं (Living in Live-in) 1320 जोड़ियों के रिश्ते (Relationship of 1320 Couples) को फरवरी-मार्च (February-March) में सामाजिक-कानूनी मान्यता मिलेगी (Will get Socio-Legal Recognition) । जनजातीय इलाकों में लिव-इन के इस रिश्ते को लोग ‘ढुकु’ के नाम से जानते हैं। लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर जहां बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved