मुंबई: शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट आज थम गयी, विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों की मदद से आज प्रमुख इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 887 अंक की बढ़त के साथ के 57634 के स्तर पर और निफ्टी 264 अंक की बढ़त के साथ 17177 के स्तर पर बंद हुआ. कल की चौतरफा गिरावट के बाद आज बाजार में सभी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में दर्ज हुई, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1150 अंक से ज्यादा बढ़ा.
क्यों आई शेयर बाजार में बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में आज की बढ़त विदेशी बाजारों से मिले संकेतों के बाद निचले स्तरों पर आई खरीदारी की वजह से देखने को मिली है. दरअसल चीन के द्वारा सिस्टम में नकदी बढ़ाने और ओमीक्रॉन को लेकर डर कुछ कम होने की वजह से निवेशक एक बार फिर बाजार में लौटे हैं.
इस वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों में कल तेजी देखने को मिली थी. डाओ सोमवार को 650 अंक बढ़कर 35 हजार के स्तरों के पार पहुंचा था..वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का रुख रहा…इसकी वजह से दो दिन की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर पहुंचे घरेलू बाजारों में भी आज तेजी दर्ज हुई.
कैसा रहा आज का कारोबार
मंगलवार के कारोबार की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. दोपहर के कारोबार में बाजार अपने दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया..आज सेंसेक्स ने 57,905.63 का दिन का उच्चतम स्तर बनाया जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1159 अंक ऊपर था. वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 17,251.65 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है, पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ था.
3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी निवेशकों की दौलत
आज की बढ़त के साथ बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़त के साथ एक बार फिर 260.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीते कारोबारी सत्र में येआंकड़ा 256.75 लाख करोड़ रुपये था, यानि आज की तेजी के साथ बाजार में निवेशकों की संपत्ति का कुल मूल्य कल से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.
आज सभी सेक्टर इंडेक्स में निवेशकों को कमाई हुई. सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली. इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है. वहीं बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, सरकारी बैंक, रियल्टी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved