नई दिल्ली। एक ओर जहां मिडिल ईस्ट (Middle East) में टेंशन चरम पर है और ईरान-इजरायल (Iran Vs Israel) एक-दूसरे के आमने सामने हैं. तो वहीं भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में भी कोहराम मचा हुआ है. शेयर मार्केट (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला बीते छह कारोबारी दिनों से जारी है, सोमवार को तो सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) की चाल ने निवेशकों को हैरान कर दिया. शुरुआत में जोरदार तेजी के साथ खुले दोनों इंडेक्स (Both indexes) मार्केट क्लोज होते-होते भरभराकर टूट गए. इन 6 दिनों में स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को 25 लाख करोड़ रुपये का तगड़ा चूना लगा है।
कल उछलकर धराशायी हुआ था बाजार
शेयर मार्केट (Stock Market) में बीते छह कारोबारी दिनों से जारी भारी बिकवाली का असर निवेशकों की संपत्ति पर दिखाई दिया है. इन 6 दिनों में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप बुरी तरह टूटा है (BSE MCap Fall) और इस गिरावट के बीच निवेशकों की दौलत करीब 25 लाख करोड़ रुपये घट गई है. सोमवार को BSE Sensex 638.45 अंक की गिरावट के साथ 81,050 के स्तर पर क्लोज हुआ. 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में आई इस गिरावट ने इससे पहले के पांच दिनों में निवेशकों को हुए 16 लाख करोड़ रुपये के नुकसान को बढ़ाकर 25 लाख करोड़ रुपये कर दिया।
दरअसल, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिनों गुरुवार और शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने बड़ा गोता लगाया था. एक ओर जहां गुरुवार को इसमें 1769 अंक की गिरावट आई थी, तो वहीं शुक्रवार को ये 808 अंक तक फिसल गया था. बीते कारोबारी दिन सोमवार को जब शेयर बाजार ओपन हुआ, तो Sensex शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा उछलकर एक बार फिर 82000 के स्तर के पार निकल गया, लेकिन ये तेजी आधे दिन के कारोबार के बाद अचानक फिर से गिरावट में तब्दील हो गई और मार्केट बंद होने पर सेंसेक्स 638 अंक टूटकर बंद हुआ. इस बीच BSE का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया।
26 सितंबर से अब तक इतना नुकसान
शेयर मार्केट डाटा पर नजर डालें, तो बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते सप्ताह के शुक्रवार की क्लोजिंग के समय 460.89 लाख करोड़ रुपये था, जो कि सोमवार को घटकर 451.99 लाख करोड़ रुपये रह गया. वहीं बीते 26 सितंबर का आंकड़ा देखें, तो BSE MCap 477.16 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से छह कारोबारी दिनों में इसमें लगभग 25.16 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
सेंसेक्स 4786, तो निफ्टी 1420 अंक फिसला
Sensex-Nifty में गिरावट के बारे में जिक्र करें, तो इन छह कारोबारी दिनों में एक ओर जहां सेंसेक्स 4,786 अंक तक टूट चुका है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 1,420 अंक फिसला है. सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (PowerGrid), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाइटन (Titan) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर थे।
क्या हरियाणा-J&K चुनावों का असर?
बीते छह दिनों से बाजार में जारी गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो एक्सपर्ट्स ग्लोबल टेंशन के साथ ही दो राज्यों में संपन्न हुए चुनावों और इनके एग्जिट पोल्स को भी वजह बताते हुए नजर आ रहे हैं। एक रिपोर्ट में मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे की मानें, तो विदेशी फंड के बहिर्वाह के कारण निवेशक भारतीय शेयरों में अपना निवेश कम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू-कश्मीर) के एग्जिट पोल के नतीजे भी सत्तारूढ़ सरकार के पक्ष में नहीं हैं, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. ऐसे में मंगलवार यानी आज आने वाले चुनावी नतीजे भी शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करने वाले साबित हो सकते हैं।
आनंद राठी में फंडामेंटल रिसर्च- इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के चीफ नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि हाल ही में बाजारों में काफी मुनाफावसूली देखने को मिली है, साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बड़ी बिकवाली की है. इसके अलावा ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने अनिश्चितता और जोखिम को बढ़ाने का काम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved