• img-fluid

    मृतक की ने मीडिया से कहा… पुलिस ने रकम के लिए मार डाला, मजिस्टेट के सामने बोलीं… पुलिस पर संदेह नहीं

  • August 12, 2022

    • क्राइम ब्रांच की कस्टडी में संदेही चोर की मौत का मामला

    भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस की कस्टडी में चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की संदिग्ध हालातों में मौत के मामले में मृतक की मां नगीना सिसोदिया के मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज किए जा चुके हैं। गुरुवार को मर्चुरी में उन्होंने मीडिया के सामने बेटे की मौत के लिए क्राइम ब्रांच को कसूवार ठहराया। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस की ओर से रकम की मांग की गई थी। रकम में देरी होने पर उसे संदिग्ध हालातों मेें मार दिया गया। वहीं मजिस्ट्रेट को दिए बयानों में उन्होंने पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की मांग का जिक्र नहीं किया है। पुलिस पर किसी भी प्रकार के आरोप नहीं लगाए गए हैं। अब तक की जांच में साफ हुआ है कि मृतक लड़के पर पूर्व में चार अपराध दर्ज थे। गुरुवार की दोपहर को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था। शाजापुर पहुंचने के बाद में बॉडी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। इधर, इस मामले में खजूरी थाने में दर्ज हत्या के प्रकरण में पुलिस ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले ग्रामीणों की पहचान की कोशिश शुरु कर दी है। जिससे आने वाले दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके।

    कहानी क्राइम ब्रांच के अनुसार
    क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि बैरागढ़ और खजूरी इलाके में लगातार वाहन चोरी और चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था। लिहाजा क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें इन इलाकों में भृमण पर थीं। बुधवार की दोपहर को टीम को सूचना मिली कि बोरगांव के करीब खजूरी सड़क पर चोरी के संदेह में ग्रामीण युवकों को पीट रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो लोग भागते हुए दिखाई दिए। खेत में आवाजें देने पर एक युवक ने हाथ उठाकर मदद मांगी। टीम उनके करीब पहुंची तो देखा कि जख्मी हालत में लड़का पड़ा हुआ था। उसे उठाया और उपचार के लिए बैरागढ़ के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी पहचान घनश्याम सिसोदिया 37 वर्श निवासी शाजापुर के रूप में की गई थी। अस्पताल में उसने कुछ समय बाद स्वयं कहा कि वह ठीक महसूस कर रहा है। डाक्टरों ने भी उसे छुट्टी दे दी। पूछताछ में युवक ने स्वयं पर पूर्व में चार अपराध दर्ज होने की बात कही। उसने बताया कि ग्रामीणों ने वाहन चोरी के संदेह में उसे पीटा है। पूछताछ में पुलिस का सहयोग करने की बात कही, इसके बाद में उसे क्राइम ब्रांच थाने लाया गया। जहां उससे चोरी की वारदातों के संबंध में बात की जा रही थी। उसने कुछ चोरी की जानकारियां भी दी थी। इसी बीच कुछ समय बाद पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे तत्काल नर्मदा अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, अस्पताल में डाक्टरों ने भी चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।



    मर्चुरी के बाहर तैनात रहे क्राइम ब्रांच के जवान
    पीएम से पूर्व ही मर्चुरी के बाहर क्राइम ब्रांच के जवान तैनात हो गए थे। वह हर गतिविधी पर नजरें रख रहे थे। परिजनों से बातचीत करने पर वालों पर भी नजरें रखी जा रही थीं। इसी बीच मृतक के पजिरनों और परिचितों की भी भारी भीड़ हमीदिया परिसर में एकत्र हो गई थी। किसी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप से पहले ही भोपाल पुलिस के कमिश्नर ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जांच में मौत की असल वजाह का खुलासा हो गएगा।

    बदमाश के एनकाउंटर की अफवाह का बाजार रहा गर्म
    इस पूरे घटनाक्रम के बीच गुरुवार को मोस्ट वॉन्टेड बदमाश वाहिद उर्फ विक्की के एनकाउंटर की अफवाह जोरों पर रही। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी हत्या की पुष्टी तक कर डाली। मर्चुरी के बाहर उसके रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ एकत्र होने लगी। हद तो तब हो गई जब एक मर चुके बदमाश के बेटे और पत्नी ने वाहिद की मौत की खुशी में मर्चुरी के बाहर मिठाई तक बांटने के दावे किए। बाद में साफ हुआ कि वाहिद जिंदा है और फरार है।

    Share:

    अब 46 नगरीय निकायों के चुनाव होंगे, 17 अगस्त को होगा वार्ड आरक्षण

    Fri Aug 12 , 2022
    कार्यकाल समाप्त नहीं होने के कारण अभी नहीं कराए गए थे चुनाव छह नवगठित नगर परिषद के भी होंगे चुनाव भोपाल। प्रदेश के 347 नगरीय निकायों का चुनाव कराने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग 46 नगरीय निकायों के चुनाव कराएगा। इसके लिए सरकार से वार्ड और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का आरक्षण करके जानकारी देने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved