मुंबई। नेटफ्लिक्स की महाराज (Maharaj) से ओटीटी (OTT) डेब्यू करने के बाद अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी लवयापा में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. यह तमिल हिट फिल्म लव टुडे का अडेप्शन है, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जुनैद खान ने कहा कि वह यूट्यूब पर फिल्म को फ्री दिखाना चाहते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि माध्यम में बदलाव से कोई फर्क पड़ता है.
View this post on Instagram
क्यों वह यूट्यूब पर फिल्म को फ्री दिखाना चाहते हैं, इस पर एक्टर ने कहा, “बेशक, मैं हमेशा यही चाहूंगा कि यह ज्यादातर लोगों तक पहुंचे और मैं यह काम इसके प्रभारी लोगों पर छोड़ता हूं, क्योंकि वे ही सबसे बेहतर जानते हैं कि इसे कैसे मार्केट किया जाए और इसे लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए.” हालांकि, एक्टर का मानना है कि ओटीटी वर्सेज सिनेमा का सवाल कलाकारों के लिए नहीं है. वह कहते हैं, “मुझे लगता है कि यह सवाल ड्रिस्ट्रिब्यूटअर्स और निर्माताओं से ज्यादा पूछा जाना चाहिए क्योंकि कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं बदलता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved