• img-fluid

    ढाबा की पानी टंकी में नहाने गये ट्रक चालक की मौत

    March 12, 2022

    जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम हुल्की स्थित पूरन ढाबा के समीप बने पानी की बड़ी टंकी में नहाने गये एक ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक की मौत किसी बीमारी से हुई या फिर पानी में डूबने से इसकों लेकर संशय बना हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि पूरन पटेल ने सूचना दी कि हुल्की ग्राम में वह पूरन ढाबा का संचालन करता है। बीती शाम उसके ढाबा में बनी पानी के टाका में जबलपुर की ओर से आये ट्रक क्रमांक केए-4079 का चालक वाहन खड़ा कर नहाने गया था, जहां और भी ट्रक चालक नहा रहे थे। जैसे ही उक्त ट्रक का चालक नहाने गया और पानी के टाका में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

     

    Share:

    देशी रिवाल्वर व चाकू के साथ बदमाश पकड़ाए

    Sat Mar 12 , 2022
    गढ़ा व घमापुर पुलिस की कार्रवाई जबलपुर। गढ़ा पिसनहारी की मढिय़ा में देशी रिवाल्वर लेकर किसी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा। जिसके पास से एक देशी रिवाल्वर बरामद किया गया है। वहीं घमापुर क्षेत्र का एक हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने पाटबाबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved