इन्दौर (Indore)। खाते में पैसा डलने से खुश लाड़ली बहनाएं कल पैसा निकालने बैंक पहुंचीं। अधिकांश महिलाओं को तो पैसे मिल गए, लेकिन कई महिलाओं के खाते में पैसे ही नहीं पहुंचे। मालूम पड़ा कि किसी के खाते में डीबीटी नहीं है तो किसी के खाते में पैसे ही नहीं आए। कई महिलाएं दिनभर बैंकों के चक्कर काटती रहीं।
दरअसल फार्म भरने के बाद महिलाओं को अपने खाते को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) कराना था, लेकिन कई महिलाओं ने नहीं कराया और ऐसे ही फार्म जमा कर दिए। वहीं कई महिलाओं ने फार्म के साथ डीबीटी तो करवाया, लेकिन बैंकों से अपडेट नहीं होने के कारण उनके खाते में 1 हजार रुपए की राशि नहीं आ पाई। इसी को लेकर कल महिलाएं परेशान होती रहीं। महिलाओं को लगा था कि रविवार होने के कारण खाते में पैसे नहीं डले होंगे, लेकिन जब कल सोमवार को भी मैसेज नहीं आया तो वे पार्षद कार्यालय पहुंचीं और उनसे पूछताछ की तो वहां बैठे लोगों ने कहा कि बैंकों में जाकर पूछताछ करें।
बैंक वालों का कहना था कि बैंकों से तो पूरी फार्मलिटी कर दी है, लेकिन पैसा उनके खाते में नहीं आया है। इसको लेकर महिलाएं परेशान होती रहीं। कई महिलाओं के आवेदन फार्म विधायक कार्यालय से भरे गए थे तो वे वहां भी पहुंच गईं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि डीबीटी के कारण कई महिलाओं का पैसा अटका हुआ है। पार्षदों का भी कहना है कि इस मामले में बंैक वालों की गलती है और वे ही ठीक करेंगे, ताकि लाड़ली बहनाओं के खाते में पैसा आ जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved