• img-fluid

    मोहलत खत्म, शहर के बीच से बसें बंद

  • August 12, 2024

    • शहर की मुसीबत से छुटकारा नजर आया…
    • प्रशासन ने तीन दिन की दी थी मोहलत… कल रात से ही कुछ बस वालों ने परिवहन किया बंद

    इंदौर। तीन दिन की मोहलत खत्म होते ही शहर में प्रशासन की सख्ती नजर आने लगी और शहर से लगभग बसों का संचालन बंद सा हो गया है। कल शाम से ही लंबी दूरी की यह तमाम बसें तीन इमली क्षेत्र और रिंगरोड से संचालित होने लगी। पूर्व में हर रोज सुबह और शाम को शहर के बीचों बीच से इन ट्रेवल्स के कार्यालय से ही बसों का संचालन होता था, जिसके कारण यातायात का कबाड़ा हो जाता था। यहां आने वाले लोगों के वाहन भी बड़ी संख्या में सडक़ के किनारे पार्क किए जाते थे। आसपास के कई दुकानदार और कुछ रिक्शा चालकों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से बसें शाम को यहां से रवाना नहीं हो रही है।

    नहीं गए नायता मूंडला… सभी ने अपनी-अपनी व्यवस्थाएं की
    बस संचालकों को प्रशासन ने नायता मुंडला जाने के विकल्प दिए थे, लेकिन वे फिलहाल वहां नहीं गए है। सभी ने अपनी-अपनी व्यवस्थाएं की है। सख्ती के बाद संचालकों ने शपथ पत्र दिया था, जिसके बाद उन्हें ये मोहलत मिली थी। तीन दिन में उन्होंने तीन इमली क्षेत्र और रिंग रोड पर अपनी व्यवस्थाएं की और शहर से बाहर जाकर संचालन के लिए राजी हो गए है। हालांकि इसे लेकर आज दोपहर बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। प्रशासन और निगम ने 7 ट्रेवल ऑफिस को इस कार्रवाई में सील किया था।


    लगेज की बुकिंग जारी है… यह भी है पार्सल नियमों का उल्लंघन
    सख्ती के कारण बसों का संचालन भले ही यहां से बंद हो गया है, लेकिन यहां बने इनके ऑफिस सुबह से शाम तक खोले जा रहे हैं और यहां से पार्सल बुकिंग के साथ ही कार्यालय संबंधी अन्य कामकाज निपटाए जा रहे हैं। कई बार ये देखा गया है कि इन बसों में नियम के विरुद्ध जाकर पार्सल का परिवहन किया जाता है। ऐसे में अब भी यहां बड़ी संख्या में पार्सल बुकिंग की जा रही है। प्रशासन, परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने इसे लेकर कमर कस ली है। अगर यह बसें अंदर संचालित होती पाई गई तो परिवहन विभाग और यातायात विभाग संयुक्त कार्रवाई करेगा, वहीं प्रशासनिक अफसर भी इस पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।

    हंस पर सख्त हुआ प्रशासन… निर्माण के दस्तावेज मांगे
    पिछले दिनों ढक्कनवाला कुआं के समीप हंस ट्रेवल्स की बसें सडक़ पर खड़ी करने और ट्रैफिक जाम करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र से बसों का संचालन करने के मामले में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ट्रेवल्स के कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद निगम ने नोटिस जारी कर हंस ट्रेवल्स से वहां चलाए जा रहे कार्यालय को लेकर तमाम भवन अनुज्ञाएं और अनुमतियों के बारे में पूछा था। ट्रेवल्स संचालक ने जवाब भेज दिया है, लेकिन इस पर अध्ययन चल रहा है।

    झोन 11 के बीओ गीतेश तिवारी के मुताबिक हंस ट्रेवल्स के द्वारा ढक्कनवाला कुआं क्षेत्र में संचालित किए जा रहे कार्यालय और ट्रेवल्स को लेकर तमाम अनुमतियों संबंधित नोटिस जारी किया गया था। इसमें पूछा गया था कि किस किस प्रकार की अनुमतियां ट्रेवल्स संचालक के पास है और भवन निर्माण से संबंधित अनुमति भी मांगी गई थी, ताकि सारी स्थिति स्पष्ट हो सके। तिवारी के मुताबिक ट्रेवल्स संचालकों ने जवाब भेज दिया है। अब निगम इस जवाब के आधार पर अपने स्तर पर पड़ताल कर रहा है, ताकि मौके पर स्थिति और जवाब में प्रस्तुत बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट हो सके।

    Share:

    सांसद विवेक बंटी साहू का बड़ा बयान, बोले- अब कांग्रेस नेताओं की भाजपा में नो एंट्री

    Mon Aug 12 , 2024
    छिंदवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू (MP Vivek Bunty Sahu) ने भाजपा (BJP) के सौसर विधानसभा (Sausar Assembly Constituency) कार्यकर्ता सम्मेलन (Workers Conference) में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे लोगों के प्रवेश का विरोध करते हैं जो सत्ता के लालच (greed for power) में भाजपा में आना चाहते हैं। साहू ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved