img-fluid

जंगल में लाश मिली, महिला या पुरुष की यह स्पष्ट नहीं , जघन्य हत्याकांड

July 21, 2022

सडक़ से 100 मीटर दूर जंगल में घसीटते ले गए लाश… कंडे डालकर लगाई आग

इंदौर। बाणगंगा की सपना नामक युवती का कत्ल कर उसकी लाश सूटकेस में भरकर कंपेल क्षेत्र के एक कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने चार साल बाद आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया था। ऐसे ही एक और हत्याकांड को दरिंदों ने अंजाम दिया। हत्यारे लाश को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले गए और उस पर कंडे डालकर जला दिया। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि जिसकी हत्या हुई वह महिला है या पुरुष।

एसपी ग्रामीण भगवत बिरदे ने बताया कि बडग़ोंदा थाना क्षेत्र स्थित चोरल डेम से करीब 15 किलोमीटर दूर मांगलिया गांव के पास के जंगल में एक जली लाश मिली है। लाश के पास कंडे पड़े थे, जिससे प्रतीत हो रहा है कि कंडों में ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाया गया होगा। लाश को पहले ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की तो वहां किसी वाहन के टायर के निशान के साथ लाश को करीब 100 मीटर तक घसीटने के निशान भी मिले, जिसके बाद साफतौर पर कहा जा सकता है कि यह हत्या का मामला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन में लाश को लाकर यहां ठिकाने लगाया गया है। बारिश में मिट्टी गीली होने के चलते कुछ लोगों के जूते के निशान भी मिले हैं। लाश पूरी तरह जलकर कंकाल का रूप ले चुकी थी। केवल हाथ बचा था। इस पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर आला पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंच गई है। मामले में पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि लाश किसी महिला की है या पुरुष की। इतना जरूर कहा जा सकता है कि कहीं और हत्याकांड को अंजाम देकर यहां केवल लाश ठिकाने लगाई गई।

Share:

इंदौर के मास्टर प्लान की तैयारी फिर तेज- बेस मैप के लिए आएगी विशेषज्ञों की टीम

Thu Jul 21 , 2022
8 लाख से अधिक सम्पत्तियों की प्राप्त सैटेलाइट ईमेज का चल रहा है मैदानी सर्वे भी, 79 शामिल गांवों के लिए धारा 16 के प्रावधान भी कर दिए लागू इंदौर। मास्टर प्लान (master plan) के काम में अब तेजी आएगी। दरअसल पंचायत से लेकर निगम चुनाव में ही पूरी सरकारी मशीनरी व्यस्त रही, जिसके चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved