- पुलिस मौके पर पहुँची-सिर पर चोट के निशान पाए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा
उज्जैन। भैरवगढ़ के समीप ग्राम झिरनिया में रहने वाला मिस्त्री दो दिन पहले बिना कुछ कहे घर से निकल गया था दौर वापस नहीं आया और आज सुबह घर के समीप ही उसकी लाश पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद गाँव के लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस पता लगा रही है कि यह हत्या है या दुर्घटना में मौत हुई है।
भैरवगढ़ थाने के उपनिरीक्षक किरार ने बताया कि समीप के ग्राम झिरनिया में रहने वाला जितेन्द्र पिता गंगाराम बंजारा 30 साल मिस्त्री का काम करता था और परसों सुबह वह घर से बिना कुछ बताए चला गया था और इसके बाद फिर वापस नहीं आया। उसके परिजनों ने सभी जगह उसे ढूंढा लेकिन पता नहीं चला। वहीं आज सुबह घर के पास उसकी लाश पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद गाँव के लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस पहुंच गई। उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के भाई तूफान ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं तथा वह कहाँ गया था, उसे पता नहीं है। किसी ने उस पर हमला कर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जाँच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चल पाएगा।