देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डॉटर्स डे के दिन दून अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां इमरजेंसी हाउस के पीछे बने नए भवन के टॉयलेट की सीट में नवजात का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस और अस्पताल के कर्मियों ने सीट को तोड़कर शव को बाहर निकाला. नवजात को अस्पताल में किसने फेंका, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दून अस्पताल स्थित इमरजेंसी भवन के पीछे दो साल पहले एक भवन का निर्माण किया गया था.
जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में नए भवन के शौचालय को साफ करने अस्पताल का सफाई कर्मी तकरीबन सुबह 9 बजे वहां पहुंचा. इस दौरान जैसे ही उसने दरवाजा खोला, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उसने देखा कि महिला टॉयलेट में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद उसने फौरन अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले के तूल पकड़ते ही डॉक्टरों ने नवजात का परीक्षण किया, हालांकि जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जांच शुरु करते ही सफाई कर्मी से इस मामले में पूछताछ की. पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें कि शौचालय में नवजात के शव की सूचना मिलते ही पुलिस और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ अमित भी घटनास्थल पर पहुंच गए. चश्मदीदों ने बताया कि नवजात का सिर शौचालय की सीट में फंसा हुआ था, जिसके कारण पुलिस को सीट को तोड़कर शव को बाहर निकलवाना पड़ा. दून अस्पताल के सीएमएस डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इमरजेंसी भवन के पीछे स्थित भवन के शौचालय में एक नवजात बच्ची का शव सफाई कर्मचारी को दिखा. पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved