img-fluid

चंबल नदी में मिली लाश किराना व्यापारी की बेटी की निकली, कई दिनों से थी लापता

July 26, 2022

 

संदेही अपहरणकर्ता की तलाश
इन्दौर।  गौतमपुरा क्षेत्र (gautampura area) की चंबल नदी (chambal river) में दो दिन पूर्व बोरी में मिली लाश (corpse) की गुत्थी पुलिस (police) ने सुलझा ली है। लाश एक किशोरी (teenager) की निकली, जिसका मानपुर क्षेत्र (manpur area) से अपहरण (kidnapping) किया गया था और बाद में मौत के घाट उतार दिया गया। वह कई दिनों से लापता थी, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजनो ने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस कातिल की तलाश में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को मानपुर क्षेत्र के ग्राम मतलबपुरा से किराना कारोबारी (grocer) दिनेश राठौर की 17 वर्षीय पुत्री आयुषी राठौर का गांव का ही एक संदेही युवक अपहरण करके ले गया था। 2 दिन पूर्व किशोरी की लाश बोरी में चिकलिया गांव नदी के पास मिली थी। कल एमवाय पहुंचे राठौर परिवार ने उसकी शिनाख्त की। गौतमपुरा थाना प्रभारी भारतसिंह ठाकुर ने बताया कि परिजनों ने आयुषी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मानपुर थाने में दर्ज करवाई थी, तभी से पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी। अब केस डायरी मानपुर भेजी जा रही है। उधर, मानपुर थाना प्रभारी विजयसिंह सिसौदिया ने बताया कि आयुषी का अपहरण करने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी। उन्होंने पास के ही गांव फफंूद के सोहन पिता विजय डोरिया का नाम भी बताया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, ताकि खुलासा हो सके कि आखिर किशोरी की हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की गई। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि मानपुर क्षेत्र से अपहरण करने के बाद आखिर गौतमपुरा क्षेत्र में किस तरह उसकी लाश को फेंका गया।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपहरण के बाद लडक़ी के साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की गई, इसकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। हालांकि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं आए हैं और न ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है।

Share:

कावडिय़ों को लेकर जा रहे युवक पर चाकू से हमला

Tue Jul 26 , 2022
इंदौर। कावडिय़ों (Kavadis) को कार (Cars) से लेकर जा रहा युवक (Youths) परिचित युवकों के हो रहे विवाद (Disputes) में समझौता करवाने पहुंचा, जहां सामने वाले पक्ष ने उस पर चाकू (Knife) से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। कावड़ उठाने वाले बच्चों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved