img-fluid

जिस दिन हम सत्ता में आए, उस दिन उखाड़ कर फेंक देंगे वक्फ कानून, बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

  • April 14, 2025

    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद (Congress MP) इमरान मसूद (Imran Masood) का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में इमरान मसूद वक्फ बिल (Waqf law) को लेकर यह कहते नजर आ रहे थे कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन की जाएगी? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए. हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटेभर में कर देंगे.


    वीडियो वायरल हुआ तो सियासी विवाद खड़ा हो गया. इस बयान और विवाद पर अब इमरान मसूद की सफाई आई है. इमरान मसूद ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि किसी को चेतावनी नहीं दी है. हमारा विरोध भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ है, किसी समाज के खिलाफ नहीं. उन्होंने ये भी कहा है कि मेरा पूरा बयान सुनिए. हमने कहा है कि हम सरकार में आएंगे तो यह कानून खारिज कर देंगे.

    इमरान मसूद ने कहा कि हमने अपने बयान में यह भी कहा है कि हिंसा की कोई जगह नहीं है और मुर्शिदाबाद की घटना का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र, कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. वायरल वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है, जहां वह ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

    इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा था कि यह लोकतंत्र है, राजशाही नहीं है. जिस दिन हम सत्ता में आ जाएंगे, उस दिन इसे एक घंटे में उखाड़ कर फेंक देंगे. घंटे भर में इलाज कर देंगे. हम एक घंटे में इलाज करना जानते हैं. उन्होंने संविधान के दायरे में रहकर वक्फ कानून के विरोध का आह्वान किया था और कहा था कि जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, विपक्षी दलों की सरकारें हैं, वहां-वहां ये कानून किसी हाल में लागू न हो.

    Share:

    आज अंबेडकर जयंती के मौके पर बाजार और स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, बैंक भी हैं बंद

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली। अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के अवसर पर आज भारतीय शेयर मार्केट (Indian stock market), बैंक और स्कूल-कॉलेजों (Banks and schools-colleges) में छुट्टी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange.- BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange- NSE) में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं, प्राइवेट और सरकारी बैंकों में कोई कामकाज नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved