भोपाल। वर्तमान में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश को छोड़कर अधिकतर जिलों में वर्षा की गतिविधियां थम गई हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नमी कम होने के कारण बादल छंटने लगे हैं। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। साथ ही अब वातावरण में उमस भी बढऩे लगेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। इससे राजधानी में वर्षा का दौर थम गया है। हालांकि वातावरण में नमी बरकरार रहने के कारण आंशिक बादल बने हुए हैं। वर्तमान में मानसून ट्रफ भी फिरोजपुर, पंजाब, हरियाणा, वाराणसी, बिहार होते हुए मिजोरम तक बना हुआ है। मप्र के पूर्वी क्षेत्र में नमी मिलने के कारण कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। शनिवार को भी जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
2 अगस्त से एक्टिव होगा नया सिस्टम
मध्यप्रदेश के जबलपुर-ग्वालियर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में बारिश का दौर जारी है, लेकिन भोपाल-इंदौर में ब्रेक लगा हुआ है। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह मौसम जरूर बदला, लेकिन तेज बारिश के चांस नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 2 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके बाद न सिर्फ भोपाल-इंदौर बल्कि पूरा प्रदेश भीगेगा। बीते 24 घंटे में सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं, दमोह, दतिया, खजुराहो, सतना, गुना, जबलपुर, पचमढ़ी, धार, रतलाम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सागर और राजगढ़ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। इंदौर, भोपाल और उज्जैन में हल्की बौंछारे ही गिरी। शनिवार सुबह भी मौसम का रंग बदला सा रहा। बादल छाए रहे।
चार दिन बाद नया सिस्टम
मौसम केंद्र, भोपाल की माने तो चार दिन बाद 2 अगस्त से नया सिस्टम बन रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में फिर अच्छी बारिश होगी। अभी ट्रफ लाइन ग्वालियर की तरफ होने से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अच्छी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों में भी बारिश हो रही है।
रिमझिम बारिश के ही चांस
इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर में 2 अगस्त तक ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं। नमी आने के कारण बीच-बीच में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में रिमझिम होती रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved