img-fluid

जिस दिन छूटी नौकरी, उसी दिन करोड़पति बन गया शख्स! खुद ही नहीं हुआ किस्मत पर भरोसा

August 22, 2023

डेस्क: कहा जाता है किस्मत (Destiny) से बढ़कर कुछ भी नहीं है. अगर एक बार आपकी किस्मत पलट जाए तो रंक भी राजा (King) बन सकता है और राजा को भी रंक बनते देर नहीं लगती है. कुछ ऐसा ही किस्मत का खेल एक शख्स (person) के साथ हुआ और उसका सबसे बुरा दिन एक झटके में सबसे अच्छा बन गया. सिर्फ 24 घंटे के अंदर वो गरीब और दुखी (poor and unhappy) भी हुआ और फिर करोड़पति (millionaire) बनकर काफी खुश भी हुआ.

ये कहानी एरिक एबॉट (Eric Abbott) नाम के एक आदमी की है, जो अपनी अच्छी किस्मत की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. डेली स्टार (daily star) की रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल तक नौकरी (Job) करने के बाद एरिक की नौकरी अचानक ही चली गई और ये उसकी ज़िंदगी का निश्चित तौर पर काफी खराब दिन रहा होगा. हालांकि उस पर किस्मत कुछ यूं मेहरबान हुई कि वो अगली सुबह (Morning) होते-होते करोड़पति बन गया.


अमेरिका के अर्कांसस में रहने वाले एरिक एबॉट के बारे मं जानकर आप भी सोचेंगे कि किस्मत हो तो ऐसी ही होनी चाहिए. जिस दिन उसकी 20 साल की नौकरी छूटी, वो काफी दुखी था लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उसे एक ऐसा ई-मेल आया, जिसने उसकी दुनिया ही बदल दी. उसने Play It Again ड्रॉ में पहले राउंड का स्क्रैच कार्ड लिया, लेकिन उसे कोई इनाम नहीं मिला लेकिन जब दूसरे राउंड का कार्ड उसने लिया, तो ये इसकी किस्मत की दस्तक थी. सुबह 5 बजे उसे एक मेल आया, जिसके ज़रिये पता चला कि उसकी £250,000 की लॉटरी लग गई.

एरिक ने सोचा कि उसके साथ कोई मज़ाक हुआ है लेकिन जब उसने विनर्स की लिस्ट में अपना नाम चेक कर लिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. £250,000 यानि भारतीय मुद्रा में करीब 2 करोड़ 65 लाख की लॉटरी जीतने की खबर के बारे में उसने अपने माता-पिता को सबसे पहले बताया. अब एरिक का कहना है कि वो पहले इससे अपने लिए एक गाड़ी खरीदेगा और फिर बाकी की रकम अपने परिवार और दोस्तों की मदद में खर्च करेगा.

Share:

पैरेंट्स के लिए सोशल मीडिया बनी परेशानी की बड़ी वजह, बच्चों द्वारा गलत इस्तेमाल को लेकर हैं चिंतित

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New dehli) । सोशल मीडिया (social media) कई मायनों में एक ओर जहां ताकत (Strength) बन कर उभर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके दुरुपयोग (abuse) को लेकर भी बड़ी चिंता है। स्कूल (School) से बच्चों के घर आने के बाद पैरेंट्स (parents) को दो बातों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता (Worry) रह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved