img-fluid

बेटे का रिश्ता तय कर जिस दिन आए उसी दिन हादसा, पिता की मौत, बेटा घायल

January 22, 2025

इंदौर। रिश्ता (Relationship) तय कर जिस दिन पिता-पुत्र (Father-Son) घर आए उसी दिन वे सडक़ हादसे (road accidents) का शिकार हो गए, जिसमें पिता की मौत हो गई। घटना में बेटे को भी चोटें आई हैं। दोनों को एक कार (car) वाले ने टक्कर मारी थी। पुलिस कार वाले की जानकारी जुटाकर केस दर्ज करने की बात कह रही है।



खुड़ैल पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय राकेश पिता कैलाश निवासी तिल्लौर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उनका बेटा यश भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि राकेश बेटे यश को लेकर कल उज्जैन के पास उसकी शादी का रिश्ता तय करने गए थे। वहां से लौटने के बाद दोनों दुकान का सामान लेने जा रहे थे, तभी एक कार वाले ने टक्कर मार दी, जिसमें राकेश की मौत हो गई और यश घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र खुड़ैल क्षेत्र में सैलून की दुकान चलाते हैं। दुकान का सामान लेने के लिए वे पालदा इलाके में आए थे। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी निकाल रही है। उधर, सांवेर में भी एक हादसा हुआ। 50 वर्षीय बोंदर पिता अंबाराम की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसके शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।

Share:

लेबनान : हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर की हत्या, अज्ञात हमलावर ने घर के सामने मारी गोली

Wed Jan 22 , 2025
नई दिल्ली. एक तरफ इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच एक तरफ सीजफायर (ceasefire) जारी है. उधर, हिज्बुल्लाह (Hezbollah) को बड़ा झटका लगा है. हिज्बुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी (Sheikh Muhammad Ali Hamad) की हत्या कर दी गई है. आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हमादी को लेबनान के बेक्का जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved