img-fluid

इन खूंखार विलेन्स की बेटियां हैं बेहद ग्लैमरस, कई तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात

  • March 29, 2025

    मुंबई। फिल्मों में जितना अहम किरदार एक हीरो का होता है, उतना ही विलेन का भी। विलेन के बिना फिल्म बिना नमक के खाने जैसी लगती है। पर्दे पर दिखने वाले इन खूंखार विलेन्स (Dreadful Villains) को तो आप अच्छे से जानते हैं, लेकिन आज हम आपको इनकी खूबसूरत बेटियों के आपको मिलवाने जा रहे हैं, जो किसी हीरोइन से कम नहीं दिखतीं।

    अमजद खान
    फिल्म शोले के पॉपुलर विलेन ‘गब्बर सिंह’ का रोल निभाने वाले अमजद खान की बेटी का नाम अहलाम है। अहलाम ने थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से 2011 में शादी की।

    कुलभूषण खरबंदा
    हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर और विलेन कुलभूषण खरबंदा के फिल्म ‘शान’ में ‘शाकाल’ के रोल से हर किसी को हैरान कर दिया था। कुलभूषण की बेटी का नाम श्रुति खरबंदा की तो वह बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।



    डैनी
    एक्टर और विलेन का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले डैनी डेंग्जोंग्पा की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी का नाम पेमा डेंग्जोंग्पा है। पेमा बेहद ही खूबसूरत हैं।

    शक्ति कपूर
    शक्ति कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कॉमेडी से लेकर खतरनाक विलेन तक का किरदार वो पर्दे पर निभा चुके हैं। शक्ति की तरह ही उनकी बेटी श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बम्पर कमाई की है।

    रंजीत
    रंजीत इनका नाम आते ही हर किसी के जहन में एक ऐसे विलेन की छवि सामने आती है जो हिरोइन को तंग करता है। आपको बता दें कि रंजीत की एक खूबसूरत बेटी है जिनका नाम दिव्यांका बेदी हैं। दिव्यांका एक मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

    अमरीश पुरी
    अमरीश पुरी का नाम आज भी बॉलीवुड के खूंखार खलनायकों में शामिल है। वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों में जिंदा है। वहीं, अमरीश पुरी की बेटी का नाम नम्रता पुरी है, जो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। नम्रता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।

    ओम शिवपुरी
    70 और 80 दशक के मशहूर एक्टर ओम शिवपुरी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। उनकी बेटी का नाम ऋितु शिवपुरी है। ऋितु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो बेहद ग्लैमरस भी हैं।

    Share:

    Kesari 2 से रिलीज हुए अक्षय, अनन्या और आर माधवन के पोस्टर्स

    Sat Mar 29 , 2025
    मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की फिल्म केसरी का दूसरा पार्ट केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) आ रही है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन (Ananya Panday and R Madhavan) भी हैं। फिल्म से तीनों स्टार्स के पोस्टर रिलीज हो गए हैं। अक्षय फिल्म में सी. शंकरन नायर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved