img-fluid

जिस बेटी को जमीन गिरवी रख पढऩे भेजा, उसकी हादसे में चली गई जान

  • February 12, 2025

    सहेली के साथ सडक़ पार करने के दौरान बाइक वाले ने मारी थी टक्कर

    इंदौर। सडक़ हादसे (road accidents) में एक छात्रा (Student) की मौत हो गई। वह सहेली के साथ सडक़ पार कर रही थी, तभी एक बाइक (Bike) वाले ने टक्कर मार दी थी। छात्रा खरगोन जिले की रहने वाली थी और यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आई थी। उसे पिता ने काफी उम्मीद के साथ पढ़ाई करने के लिए इंदौर भेजा था।


    आजाद नगर पुलिस ने बताया कि पवनपुरी पालदा में 3 फरवरी की रात को श्रुति चौहान सहेली रेनु के साथ सडक़ पार कर रही थी, तब दोनों को रफ्तार से आई एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। श्रुति के सिर में गंभीर चोटे आई थी। वहीं रेनु को हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ था। पहले तो दोनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बाद में श्रुति को एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस दिन घटना हुई उस दिन दोनों छात्राएं मेडिकल पर दवाई-गोली लेने के लिए जा रही थीं।

    बेटी से थी उम्मीदें, हादसे ने सब पर पानी फेर दिया
    श्रुति इंदौर में दो सालों से रहकर आकार कोचिंग क्लास में यूपीएसपी की तैयारी कर रही थी। वह मूल रूप से खरगोन जिले की रहने वाली थी। उसने खरगोन के कॉलेज से ही बीई किया था। फिर परीक्षा की तैयारी करने के लिए इंदौर आई थी। बताया जा रहा है कि पिता को बेटी से काफी उम्मीदें थीं। उन्होंने गांव की जमीन गिरवी रखकर बेटी को पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था।

    Share:

    इंदौर में गुटखा खाकर थूकने वाले बढ़े, 30 दिनों में ही साढ़े 3 हजार पर लगाया जुर्माना

    Wed Feb 12 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) ने भले ही 7 बार स्वच्छता (Cleaning) में नम्बर वन (number one) का खिताब हासिल किया हो, मगर अभी भी कई नागरिक ऐसे हैं जो सडक़ों पर गंदगी (dirt) फैलाने से लेकर गुटखा (Gutkha) खाकर थूकने से बाज नहीं आते। यहां तक कि निगम इन पर स्पॉट फाइन के तहत जुर्माना भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved