• img-fluid

    लीबिया के Gaddafi की बहू ने पुलिस और लोगों को कार से रौंदने की कोशिश की

  • January 31, 2021

    दमसकस । लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी की बहू अलाइन स्काफ ने पुलिसवालों और आम लोगों को अपनी गाड़ी से रौंदने की कोशिश की। वह सड़क पर लोगों को टक्कर मारने के बाद वहां से भाग गई। गद्दाफी ने लिबिया पर 1969 से राज किया था। उसे अक्तूबर 2011 में मार दिया गया था।



    रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्काफ की सुरक्षा में पीछे चल रहे एक वाहन में बैठे बॉडीगार्ड्स ने गोलियां भी चलाईं। स्काफ को अब सीरिया के सुरक्षा एजेंट ढूंढ रहे हैं। उसपर आरोप है कि उसने पहले ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। रोके जाने पर अपनी गाड़ी को तीन पुलिसवालों और दो नागरिकों पर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं वह घटनास्थल से भाग भी गई।

    कहा जा रहा है कि पूर्व मॉडल स्काफ को गद्दाफी की तरफ झुकाव रखने वाले एक पुलिसकर्मी ने गिरफ्तार करने की बजाय जाने दिया। इसके बाद से लोगों में उनके प्रति गुस्सा है। वहीं मामले पर सीरियाई सुरक्षा विभाग का कहना है कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।

    बता दें कि स्काफ की शादी पूर्व तानाशाह के बेटे हनीबल गद्दाफी से हुई है। उसपर सीरिया में एक आलीशान जिंदगी जीने का आरोप है। विपक्षी दलों का कहना है कि उसे सरकार की ओर से काफी छूट और सुविधाएं मिली हुई हैं। 45 साल का हनीबल लीबिया पर राज करने वाले गद्दाफी का पांचवां बेटा है। एजेंसी

    Share:

    हीरा खदान धंसकने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर

    Sun Jan 31 , 2021
    पन्‍ना। वर्तमान में हीरे की तमन्ना का जूनून इतना बढ़ चुका है कि पन्ना से लेकर पड़ोसी जिला सतना के बरौंधा थाना एवं उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के कालिंजर क्षेत्र तक वन-राजस्व एवं निजी भूमि पर हजारों की संख्या में अवैध हीरा खदानें धड़ल्ले से चल रहीं है। बेशकीमती रत्न हीरे की चमक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved