भोपाल। मप्र में लाल आतंक का खतरा फिर बढ़ता जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व के 70 फीसदी इलाके पर नक्सलियों ने कब्जा कर लिया है। यहां लंबे समय से कोर और बफर में नक्सलियों के विस्तार दलम और खटिया मोचा दलम की मौजूदगी बताई जाती है। नक्सलियों का प्रभाव बढऩे से पर्यटक भी घट रहे हैं। 18 फीसदी ही कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटन बचा है। बता दें कि पिछले 2 महीने में 3 कर्मचारियों की नक्सलियों ने हत्या की है। इस कारण सुरक्षा में तैनात कर्मचारी ड्यूटी पर जाने से अब डरने लगे हैं। वहीं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और ग्लोबल टाइगर फोरम के सेक्रेटरी जनरल राजेश गोपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दरअसल, कान्हा टाइगर रिजर्व दो जिलों के अंतर्गत आता है- बालाघाट और मंडला। इन जिलों में नक्सली मूवमेंट बढ़ गया है जब नक्सलियों पर दवाब पड़ता है तो नक्सली डिंडोरी जिले के गांव में आ जाते हैं। हालांकि पुलिस ने कान्हा के बफर और कोर जोन में सर्चिंग बढ़ा दी है जिससे नक्सली कान्हा के जंगल में घिर गए हैं।
नक्सलियों की लेफ्टविंग बना रही दबदबा
पिछले साल राज्य पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने डिंडोरी को नक्सल प्रभावित जिला घोषित किया था। बीते दो दशक में यह प्रदेश का तीसरा जिला है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित हुआ है। इसके पहले बालाघाट और मंडला को इस श्रेणी में रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क बालाघाट डिंडोरी और मंडला में नक्सलियों की लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्ट लगातार इस क्षेत्र में अपना दबदबा बना रही है। कान्हा नेशनल पार्क के साथ-साथ वनों की सुरक्षा के लिए गठित पुलिस बल के लिए हर साल 24.09 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। कान्हा नेशनल पार्क में देश में सबसे ज्यादा 108 बाघ हैं।
चरम पर है नक्सलियों का आतंक
मंडला सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि यहां ज्यादातर हिस्सों में नक्सली गतिविधियां न केवल बढ़ रही हैं बल्कि कान्हा नेशनल पार्क के क्षेत्र में विकास के कार्य में लगी हुई सरकारी मशीनरी और वाहनों को नक्सलियों के द्वारा आग लगाई जा रही है। कान्हा नेशनल पार्क के कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं, जिससे विकास नहीं हो पा रहा है। कान्हा नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है, इस वजह से नक्सलियों को आसानी से प्रवेश मिल जाता है। नक्सलियों के आतंक की जानकारी सरकार को है और ऐसी गतिविधियां रोकने के लिए सरकार संवेदनशील है, सुरक्षाबलों और कंपनियों को इन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
इनका कहना है
कान्हा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है, लेकिन उनका कब्जा कहीं नहीं है। पर्यटन बेखौफ जारी है। वनकर्मी अपनी-अपनी बीट में निरंतर गश्त कर रहे हैं।
एके सिंह, फील्ड डायरेक्टर, कान्हा
कान्हा के बफर और कोर जोन में सीआरपीएफ मंडला, सीआरपीएफ गढ़ी और हाकफोर्स व जिला पुलिस बल के जवान नियमित सर्चिंग कर रहे हैं।
समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved