• img-fluid

    जिले में स्कूल की घण्टी बजने के साथ कोरोना का खतरा बढ़ा

  • September 20, 2021

    उज्जैन। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय (government primary school) सोमवार से खुल गए हैं। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में 17 माह बाद रौनक लौटी। हालांकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा कोरोना गाइड लाइन (corona guide line) का पालन नहीं करने के कारण आने वाले समय में बच्चों को कोराना का खतरा हो सकता है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी गंभीरता बरती है और प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है।

    जिलेभर में सोमवार को शासकीय एवं प्रायवेट प्राथमिक विद्यालयों में रौनक लौटी। शासन के निर्देश थे कि कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थी एक साथ बैठकर कक्षा 1 की पुस्तकें ही पढ़ेंगे। चूंकि प्रायवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चालू रखी गई थी। ऐसे में वहां कक्षा 2 के विद्यार्थी को अलग कक्षाओं में बैठाकर अगली कक्षा की पुस्तकों का ही अध्यापन करवाया गया।



    शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों को एक साथ बैठाया गया। शिक्षकों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करवाया गया। अधिकांश बच्चे मॉस्क लगाकर नहीं आए थे वहीं एक ही टेबल पर दो से तीन बच्चे बैठे रहे। इसके चलते पालकों ने शंका व्यक्त की कि कहीं कोरोना संक्रमण के शिकार बच्चे न हो जाएं।

    इनका कहना है

    इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि यह बहुत गंभीर बात है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को चेताया है कि यदि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करवाया गया तो वे सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार से वे आकस्मिक जांच भी करवाएंगे।

     

    Share:

    सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम हो : मुख्यमंत्री

    Mon Sep 20 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) का सामना करना अब तक राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। प्रशासनिक अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं। इसके लिए समस्त प्रशासनिक अमला बधाई का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved