img-fluid

खराब विमान का नहीं हो पाया सुधार, कंपनी ने दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा

April 12, 2024

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर परसों शाम लखनऊ जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके स्थान पर यात्रियों को दूसरे विमान से लखनऊ भेजा था। इस विमान का समय पर सुधार ना हो पाने के कारण कल वाराणसी की फ्लाइट (Flight) भी लेट हुई और एयर लाइंस ने यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा। देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक परसों शाम शिर्डी से इंदौर (Shirdi To Indore) आने के बाद लखनऊ जाने वाला विमान उड़ान भरने से पहले बिगड़ गया था। इसके चलते इसमें सवार यात्रियों को भी विमान से उतारना पड़ा था। यात्रियों द्वारा हंगामा किए जाने पर कंपनी ने तीन घंटे देरी से रात 9.30 बजे उन्हें दूसरे विमान से लखनऊ रवाना किया था। कंपनी की योजना थी कि जो विमान खराब हुआ है, उसका रात तक सुधार पूरा हो जाएगा और सुबह उसे वाराणसी फ्लाइट के रूप में भेज दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विमान का कल सुबह तक जब सुधार नहीं हो पाया तो कंपनी के सामने वाराणसी फ्लाइट रवाना करने को लेकर परेशानी खड़ी हो गई। कंपनी ने ताबड़तोड़ दूसरे विमान का इंतजाम किया और 8.30 के बजाए 10 बजे यह विमान यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। इससे जाने वाले 67 यात्री थे, देरी के चलते 5 यात्रियों ने अपनी बुकिंग निरस्त करवाई। इसके बाद 62 यात्री इंदौर से वाराणासी रवाना हुए। देरी के चलते इस फ्लाइट के आगे के शेड्यूल भी लेट रहे, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

महिषासुर वध की कहानीः भैंसे के रूप से मनुष्य बनने वाला था असुर, तभी देवी ने काट दिया सिर

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर में इस वक्त चैत्र नवरात्र का उत्सव (Celebration of Chaitra Navratri.) मनाया जा रहा है. नौ दिनों तक देवी के अलग-अलग स्वरूपों (Different forms of Goddess are worshiped) की पूजा की जा रही है. विधि-विधान से अनुष्ठान किया जा रहे हैं और मां स्वरूपा शक्ति (mother form power) के इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved