दो आरक्षक सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, टीआई लाइन अटैच
इंदौर। जानापाव में फाइनेंसर (financier) को लूटने तथा बाद में अन्य स्थान पर डकैती डालने की योजना बनाने के मामले में परसों पकड़ाए आरोपियों में से एक आरोपी की आज सुबह पुलिस की अभिरक्षा में मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उसके साथ की गई मारपीट से उसकी हालत बिगड़ गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस अपनी सफाई में कह रही है कि उससे बंदूक जब्त करने के लिए उसके घर ले जा रहे थे और रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी हालत खराब हो गई। उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) ने इस घटना के बाद टीआई विजय सिसौदिया (TI Vijay Sisodia) सहित तीन थानेदार और दो आरक्षकों को निलंबित (Suspend) कर दिया।
मानपुर पुलिस ने परसों यात्री प्रतीक्षालय के पीछे डकैती डालने की योजना बनाते अर्जुन पिता नरसिंह निवासी मानपुर, सतीश, गोपाल और लक्की पिता मोहन पटेल को गिरफ्तार किया था, जबकि दो भाग खड़े हुए थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देसी कट्टे, चाकू, फालिया, जिंदा कारतूस और आधा दर्जन मोटरसाइकिल जब्त की थीं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राजगढ़ के फाइनेंसर रोशन अहिरवार को से भी 80 हजार लूटे थे, वहीं पुलिसकर्मी से बंदूक छीनने की वारदात भी की थी। यह सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर थे। इसी बीच अर्जुन की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि अर्जुन को पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि एसपी देहात भगवतसिंह विरदे का कहना है कि अर्जुन को बंदूक बरामद करने के लिए ले जाया गया था, तभी उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मानपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह साढ़े 5 बजे मौत हो गई। घटना में टीआई विजय सिसौदिया , दो थानेदार मनोज कटारे व कमल उईके सहित सहायक थानेदार दिनश वर्मा और दो पुलिसकर्मी गजेंद्र और सोनवीर को निलंबित कर दिया।
अपराधी की मौत के बाद परिजनों का थाने पर हंगामा
मानपुर थाने में जिस आरोपी अर्जुन की संदिग्ध मौत हुई, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उसके परिजन समेत कई लोग पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने एमवाय अस्पताल की मच्र्यूरी में भारी पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस बल के साथ मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी पहुंची हैं। मृतक के कुछ परिजन मानपुर थाने के बाहर भी हंगामा कर रहे हैं, जिसे देखते हुए आसपास के पुलिस थानों का बल बुलाया गया है। थाने पर मृतक के परिजनों को समझाने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
आदिवासी संगठन के मौके पर पहुंचने की खबर के बाद इंदौर से दोबारा बल रवाना
इंदौर से पहुंचे पुलिस बल की समझाइश के बाद थाने पर मौजूद लोग फिलहाल तो इधर-उधर हो गए, लेकिन पुलिस को सूचना लगी है कि इस मामले में आदिवासी संगठन जयस के लोग भी पहुंचने वाले हैं। मृतक के परिजन उनके संपर्क में हैं। घटना को लेकर एक और पुलिस बल की टुकड़ी इंदौर से रवाना की गई है। हालांकि जयस से जुड़े लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि संगठन ने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। जिसकी मौत हुई है उसके खिलाफ आठ प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उसे जब जब्ती के लिए लेकर गए तो वहां भी कुछ विवाद हुआ था। पहले पड़ताल करेंगे कि मौत कैसे हुई, उसके बाद संगठन अपनी रणनीति तय करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved