• img-fluid

    कार्यकारिणी की बैठक में देश के मौजूदा हालात पर भी होगी चर्चा: वसुंधरा राजे

  • July 02, 2022


    हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को देश के मौजूदा हालात सहित सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति और केंद्र सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार के खिलाफ एक बयान भी जारी किया जाएगा.

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत यहां स्थित हैदराबाद इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर में आज शाम होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का एजेंडा, उसमें होने वाली चर्चा और पेश किए जाने वाले प्रस्तावों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आज भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई.


    देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा
    इसकी जानकारी देने पहुंची वसुंधरा राजे से जब यह पूछा गया कि क्या इस बैठक में उदयपुर हत्या और भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को लेकर पैदा हुए विवादों से बने देश के माहौल के बारे में भी चर्चा की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘‘जब राजनीति प्रस्ताव पर चर्चा होगी तो उसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होती है. मुझे उम्मीद है कि जो घटनाएं देश में हो रही हैं, उनको लेकर चर्चा होगी और वह राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चाओं का हिस्सा बन सकता है.’’

    उपचुनावों में मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया
    राजे ने बताया कि पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों और हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ सहित विभिन्न उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और और उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गरीब कल्याण नीति को दिया.

    उन्होंने कहा कि इस बैठक में देश की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था अभी चरमराई हुई है और आज पूरी दुनिया की आर्थिक विकास की दर का औसत छह प्रतिशत है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत दिशा में आगे बढ़ रही है. हमारी विकास दर 8.7 प्रतिशत है.’’

    Share:

    नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस, समन के बावजूद नहीं हुईं हाजिर

    Sat Jul 2 , 2022
    कोलकाता: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोलकाता पुलिस ने अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. कोलकाता में नूपुर शर्मा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved