img-fluid

Pink City पहुंचीं संस्कारी बहू Deepika Singh Goyal

May 16, 2022

स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ (Made for each other) में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं टेलीविजन जगत की संस्कारी बहू व अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal) इन दिनों पिंक सिटी जयपुर में है और वहां वह काफी इंजॉय कर रही है। इसकी जानकारी खुद दीपिका (Deepika Singh Goyal) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वैष्णों देवी से कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘ आज पिंक सिटी जयपुर में।’


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150)


इन तस्वीरों में दीपिका Deepika Singh Goyal स्काई ब्लू कलर की कॉस्ट्यूम में हैं। दीपिका की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘दीया और बाती’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थीं और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं। दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम है। दीपिका इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया में सक्रिय रहती हैं।

Share:

SBI ग्राहकों को दिया झटका, महीनें में दूसरी बार MCLR में की बढ़ोतरी, देखें नई दरें

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली. भारत (India) के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बार फिर एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिग रेट) में वृद्धि कर दी है. नई दरें 15 मई यानी रविवार(sunday) से ही लागू हो गई हैं. यह बैंक द्वारा एमसीएलआर में इस महीने की दूसरी बढ़ोतरी है. बैंक ने 10 बेसिस पॉइंट यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved