मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-चाहे दोषी कितना भी बड़ा क्यों न हो, सजा मिलेगी
इंदौर। नगर निगम (corporation) में हुए फर्जी बिल घोटाले (bill scam) में हर दिन नए खुलासे (revelations) हो रहा है। एक तरह से यह घोटाला (scam) 100 करोड़ के पार हो चुका है। नगरीय आवास मंत्री केलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि इस मामले में अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इसमें अपना काम कर रही है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कल कहा कि जिस प्रकार से इस घोटाले में परत दर परत नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, उसको लेकर उनका विभाग भी नजर रख रहा है। इस मामले में प्राथमिक तौर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो कर ली है और पांच फर्मों कोजांच के दायरे में लिया है। चूंकि यह विभाग विजयवर्गीय से जुड़ा हुआ है, इसको लेकर उन्होंने कहा है कि आम लोगों का पैसा डकारने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। दोषी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसको सजा मिलेगी। यह घोटाला 100 करोड़ के पार हो चुका है, जहां पांच फर्मों के बिल स्वीकृत कर दिए गए। हालांकि इस मामले में दो कर्मचारियों को टेचिंग ग्राउंड अटैच किया गया है। विजयवर्गीय ने सैम पित्रौदा वाले बयान पर कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति की जानकारी नहीं है। ये अमेरिका जैसे देशों में होता है जहां बच्चे मां-बाप की क्रद नहीं करते हैं। उनसे वहां की सरकार पैसा ले लेती है। भारत जैसे देश में ऐसा नहीं होता। यहां की संस्कृति में यह चीज शामिल नहीं है। प्रदेश में हुए कम मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में ही मतदान हो रहा है और जो कम मतदान का आंकड़ा है वह कांग्रेस के लिए नुकसानदायक है न कि भाजपा के लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved