• img-fluid

    दोषियों को हर हाल में मिलेगी सजा : वित्त मंत्री देवड़ा

  • July 31, 2021

    भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने आज मंदसौर प्रवास के दौरान मल्हारगढ़ के खखराई गाँव (Khakhrai Village) पहुँचकर  अवैध शराब सेवन से प्रभावित हुए व्यक्तियों के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी। प्रभावित परिवार को न्याय मिलेगा, राज्य सरकार दु:ख की इस घड़ी में आपके साथ है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि घटना के संबंध में शासन द्वारा उच्च-स्तरीय जाँच समिति बनाई गई है। समिति अपनी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को देगी। उन्होंने कहा कि घटना की तह तक जाना बहुत जरूरी है, तभी दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही संभव हो सकेगी। जाँच में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी। घटना से प्रभावित हुए परिवारों के बच्चों को पढ़ाई और बेरोजगारों को रोजगार देकर हर-संभव मदद की जायेगी। श्री देवड़ा ने प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये।


    स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को जल्द पकड़ने की माँग की। ज्ञापन में कहा गया कि वे चाहते हैं कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिला प्रशासन ने अब तक जो कार्रवाई की है वह संतोषजनक है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दोषी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होना चाहिए। 

    स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री को भरोसा दिलाया कि वे सचेत और सावधान रहेंगे, यदि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना होने का अंदेशा होता है, तो  तत्काल पुलिस और प्रशासन के ध्यान में लायेंगे।

    Share:

    कारोबारी से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, मामला दर्ज

    Sat Jul 31 , 2021
    जबलपुर। बेलबाग थानान्तर्गत क्राइम ब्रांच (. crime branch under belbagh police station) तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपति के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। [RELPOST] बेलबाग थाना प्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved