हाथरस । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने कहा कि हाथरस हादसे के दोषियों (The culprits of Hathras Accident) को कड़ी सज़ा होनी चाहिए (Should be given Strict Punishment) ।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथरस हादसे पर कहा घटना में जिन लोगों ने जान गंवाई, उनको मैं श्रद्धांजलि देती हूं…लेकिन इसके अलावा, जब हम शिक्षा देने का कार्य करते हैं, तो मेरा मानना है कि हमें लोगों के सामने ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए कि जिसकी वजह से ऐसे हादसे हों…जब कोई यह कहता है कि ‘मेरी चरणरज ले लो और इसे अपने माथे से लगाओ, तो तुम्हारे सारे दुख और दर्द दूर हो जाएंगे’, क्या वास्तव में ऐसा होता है ?…अंधश्रद्धा बढ़ाना और लोगों के सामने ऐसी बातें कहना, यह भी एक गुनाह है और मेरा मानना है कि उन्हें इसके लिए सज़ा होनी चाहिए।
दरअसल उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved